Posted in

फ्री में कैसे बनाएं अपनी इमेज को Ghibli Style Anime Image, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ghibli Style Anime Image : इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर Ghibli Style फोटो काफी ट्रेंडिंग (वायरल) हो रहे है। सोशल मीडिया पर यूजर अपनी इमेज को Ghibli Style में कनवर्ट करके उसे इंस्टाग्राम, फेसबुक या ट्विटर (X) पर शेयर कर रहे है, जो काफी वायरल हो रहे है। लेकिन कई लोगो को यह पता नही है की आखिर वो अपनी फोटो को Ghibli Anime Style में कैसे बदले, और क्या आपको इस एनिमे-पोर्ट्रेट को बनाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेगें। आइए जानते है इस लेख में पूरी जानकारी

Ghibli Style क्या है?, और इसे कैसे बनाएं

Studio Ghibli जापान का जाना माना एनिमेशन स्टूडियो है,r इस स्टूडियो की खास बात यह है की फिल्मों के अंदर कैरेक्टर को शानदार एनिमेशन स्टाइल में दिखाया जाता है, जो दिखने में बहुत खूबसूरत लगते है। इस Studio Ghibli की कई फेमस फिल्में (My Neighbor Totoro, Howl’s Moving Castle, Spirited Away) रही है।

Studio Ghibli की तरह ही लोग अपनी इमेज को भी झिबली एनिमे स्टाइल में बनाकर पोस्ट करने लग गए, जो वायरल होने लगे और इन दिनों Ghibli Style फोटो बहुत वायरल हो रहे है हर कोई अपनी इमेज को Ghibli Style में कनवर्ट करके पोस्ट करना चाहता है। यदि आप भी अपनी इमेज को झीबली स्टाइल में कनवर्ट करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

आप अपनी फोटो को Ai Tool की मदद से Studio Ghibli Style में कनवर्ट कर सकते है लेकिन यदि आप Chat GPT की मदद से अपनी इमेज कनवर्ट करेंगे तो उसके लिए आपको Chat GPT का प्रीमियम प्लान खरीदना होगा। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ai tool के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप फ्री में अपनी इमेज को Ghibli Style में कनवर्ट कर सकते है।

Google Gemini से फ्री में Ghibli Style Image कैसे बनाएं

दोस्तों आप Google के Ai Tool Gemini से बिल्कुल मुफ्त में अपनी फोटो को Ghibli Style Anime Images में बदल सकते है :-

  • सबसे पहले आपको Google के एआई टूल Gemini पर जाकर लॉगिन/रजिस्टर कर लेना है।
  • अब आपको अपनी उस फोटो को अपलोड करना है जिसे आप Ghibli Style में बदलना चाहते हैं।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको इमेज के अनुसार प्रॉम्ट देना है।
  • जिसके बड़ा Gemini आपके फोटो को Ghibli Style इमेज में बदल देगा।

Grok से फ्री में Ghibli Style Image कैसे बनाएं

यदि आप फ्री में अपनी इमेज को घिबली स्टाइल में कनवर्ट करना चाहते है तो आप Grok Ai Tool की मदद ले सकते है, जिसके स्टेप्स नीचे दिए गए है :-

  • सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउजर में Grok-3 ai Tool को ओपन कर लेना है। यदि आप नए यूजर है तो app में साइन-इन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी इमेज को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको यह Promt लिखकर Tool को कमांड देनी है। ध्यान रहे कमांड आपको अपनी इमेज की डिटेलिंग के अनुसार देनी है।
  • इसके बाद Tool आपकी फोटो को Ghibli Style में बदल देगा।

Midjourney से फ्री में Ghibli Style Image कैसे बनाएं

आप Midjourney Ai का इस्तेमाल करके भी Studio Ghibli Style Anime Image बना सकते है :-

  • Midjourney से Ghibli Style इमेज बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में Midjourney Ai Tool को ओपन करना है, यदि आप नए यूजर है तो आप में साइन अप करें।
  • इसके बाद आपको अपनी पसंददीदा फोटो को अपलोड करना है।
  • अब आपको अपनी फोटो की डिटेलिंग के अनुसार टूल को Promt लिखकर कमांड देनी है।
  • अब टूल आपकी फोटो को Ghibli Style image में कनवर्ट कर देगा।

Chet GPT से Ghibli Style Image कैसे बनाएं

आप चाहे तो Chat GPT के फ्री वर्जन के साथ 3 बार अपनी फोटो को Ghibli Anime Style में कनवर्ट कर सकते है :-

  • यदि आप Chat GPT की मदद से Ghibli photo बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस Ai Tool को अपने ब्राउजर में ओपन करना है।
  • अब आपको इसके लेटेस्ट वर्जन को सेलेक्ट करके अपनी इमेज को अपलोड करना है।
  • अब इस इमेज को Ghibli Style में कनवर्ट करने के लिए टूल को Promt देना है।
  • ध्यान रहे Promt आपकी इमेज की डिटेलिंग के अनुसार हो।
  • अब Chat GPT आपकी फोटो को Ghibli Style में बदलकर दे देगा।

DEEP Ai से Ghibli Style Image कैसे बनाएं

Deep Ai की मदद से आप बिलकुल फ्री में अपनी फोटो को Ghibli Style में बदल सकते है :-

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में Deep Ai को ओपन कर लेना।
  • यदि आप नए यूजर है तो इस Ai Tool में लॉगिन कर लेना है।
  • अब आपको अपनी इमेज के अनुसार इस टूल को Promt देना है।
  • अब DEEP Ai आपकी फोटो को Ghibli Style में बदल देगा।

Ghibli Style Anime Images बनाने के लिए Promt

यहां पर हम कुछ Ghibli Style Anime Images बनाने के लिए Promt दे रहे है, जिससे आप आसानी से अपनी इमेज को Ghibli Style में बदल सकते है। यदि आप चाहे तो अपने अनुसार इन promt को संशोधित कर सकते है :-

  • “Make this photo in ghibli art style”
  • “Convert this image into studio ghibli art”
  • “Turn This image into ghibli art”
  • “Create this image into ghibli image”
  • “Convert this image in Ghibli style art in warm tone”
  • “Create ghibli style portrait of this image”
  • “A magical Ghibli-style village with floating lanterns and a peaceful river”

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख Ghibli Style Anime Image उपयोगी लगा होगा। इसी प्रकार आप हमारे साथ जुड़कर अन्य ट्रेंडिंग (वायरल) और एंटरटेनमेंट की अपडेट्स सबसे पहले पा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *