Honda Elevate सेफ्टी की पूरी गारंटी, कीमत सिर्फ 13.99 लाख से शुरू

Honda Elevate सेफ्टी की पूरी गारंटी, कीमत सिर्फ 13.99 लाख से शुरू
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, जब बात आती है फोर व्हीलर खरीदने की तो हम ऐसी कार की खोज करते है जो हमारे सभी क्राइटेरिया जैसे सेफ्टी, परफॉर्मेंस और फुल फैमिली पैक (5-सीटर) को पूरा कर सके। इसी के साथ यदि आपको शानदार लुक और प्रीमियम इंटीरियर भी चाहिए तो Honda Elevate आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस होने वाली है। यह कार आपकी हर मांग को पूरा करती है वही सेफ्टी की बात करे तो यह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। चलिए आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करते है।

शानदार लुक और डिजाइन के साथ आती है

Honda Elevate

Honda Elevate अपने शानदार लुक और बेहतरीन कलाकारी के लिए इस SUVs सेगमेंट में अपनी एक अलग छाप छोड़ रही है। इसके फ्रंट में लगा बोल्ड फ्रंट ग्रिल, मस्क्यूलर बॉडी लाइन्स और शार्प एलईडी हेडलैंप इसको काफी मॉर्डन लुक देते है। वही एलॉय व्हील, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को और प्रीमियम बनाते है। वही रियर प्रोफाइल की बात करें तो चौड़ी एलईडी टेललाइट, सिल्वर स्किड प्लेट और ब्लैक क्लेडिंग इसे काफी रफ ऐंड टफ लुक देती है। इसके अलावा विंड स्क्रीन वाइपर, हाई माउंटेन स्टॉप लैंप जैसे डिटेलिंग एलिमेंट्स इस कार को पीछे से भी काफी स्टाइलिश लुक देते है।

इसे भी पढ़ें : BMW X1 : लग्ज़री गाड़ियों की बाप और परफॉर्मेंस की बादशाह है ये कार, जाने इसकी कीमत

प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलती है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Honda Elevate

Honda Elevate आधुनिक और सेफ्टी फीचर्स के मामले में इस सेगमेंट की अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से काफी आगे है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो स्पीड, फ्यूल कंजप्शन, ट्रिप मीटर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्शाता है। इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एयर क्वालिटी कंट्रोल, वॉइस कमांड, यूएसबी चार्जिंग स्पोर्ट, एप्पल कारप्ले जैसे अनेकों एडवांस फीचर्स दिए गए है। वही सेफ्टी के लिए इसमें ADAS फीचर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, 2-एयर बैग दिए गए है। इस कार को JNCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है।

धाकड़ इंजन के साथ परफॉर्मेंस है लाजवाब

Honda Elevate का डिजाइन और फीचर्स तो दमदार है ही लेकिन इसका इंजन और परफॉर्मेंस का भी कोई जवाब नही है। इस कार में 1498 सीसी का चार सिलेंडर इंजन लगाया है जो 119 bhp की पावर और 145 nm की टॉर्क जनरेट करती है। यह कार CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है जो आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाती है। इस कार के साथ आप शहर की सड़को से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची और उबड़ खाबड़ रास्तों में भी यह कार आसानी से चलाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : Maruti Suzuki Baleno : शानदार लुक और दमदार फीचर्स का मेल, आपके सफर को बनाएगा यादगार!

Honda Elevate की ये है मुख्य खासियते

इस गाड़ी की मुख्य खासियतें कुछ इस प्रकार है :—

  • फुल फैमिली पैक : यह कार आपकी फैमली के सबसे बेस्ट ऑप्शन है क्युकी इस कार के साथ 5 व्यक्ति कंफर्टेबल होकर घूमने जा सकते है।
  • 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग : JNCAP द्वारा इसके क्रेश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है, जिससे यह साबित होता है की यह एकदम सुरक्षित एसयूवी है।
  • कई आधुनिक फीचर्स से लैस : इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले जेसे अनेकों फीचर्स से लैस किया गया है।

घर ले जाइए बस इतनी कीमत में

यदि आप इस कार को अपने घर लाने का मन बना चुके है तो बता दे की भारतीय बाजार में इस कार के मुख्य 8 वेेरिएंट उपलब्ध है। इस कार की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत ₹11.91 लाख रुपए से शुरू होती है जो ₹16.73 लाख रुपए तक जाती है। इसके सभी वेरिएंट और उनकी कीमत की जानकारी नीचे दी गई है :—

वेरिएंटकीमत
(एक्स-शोरूम )
Elevate SV Reinforced ₹11.91 Lakh
Elevate SV₹11.91 Lakh
Elevate V₹12.39 Lakh
Elevate V Reinforced₹12.71 Lakh
Elevate V Apex Edition₹12.86 Lakh
Elevate V CVT₹13.59 Lakh
Elevate V CVT Apex Edition₹13.86 Lakh
Elevate V CVT Reinforced₹13.91 Lakh
Elevate VX Reinforced₹14.10 Lakh
Elevate VX₹14.10 Lakh
Elevate VX Apex Edition ₹15.25 Lakh
Elevate VX CVT Apex Edition ₹15.25 Lakh
Elevate VX CVT Reinforced ₹15.30 Lakh
Elevate VX CVT ₹15.30 Lakh
Elevate ZX Reinforced₹15.41 Lakh
Elevate ZX₹15.41 Lakh
Elevate ZX Black Edition ₹15.51 Lakh
Elevate ZX CVT Dual Tone ₹16.59 Lakh
Elevate ZX CVT Reinforced ₹16.83 Lakh
Elevate ZX CVT₹16.63 Lakh
Elevate ZX CVT Reinforced Dual Tone ₹16.71 Lakh
Elevate ZX Black Edition CVT₹16.73 Lakh

Disclaimer : इस लेख को बनाने का मुख्य उद्देश्य आप तक Honda Elcvate के बारे में सही जानकारी पहुंचाना है। कृपया खरीदारी से पहले अपने नजदीकी Honda डीलरशिप से संपर्क करके और ज्यादा जानकारी अवश्य ले।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *