हुंडई i20 हॅचबेक की दुनिया की एक प्रीमियम कार हैं। इस गाड़ी को लोग इसकी प्रीमियम लुकिंग और इसकी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से पसंद करते हैं। यह ऐसी गाड़ी है जिसने भारतीय बाजार की सड़कों पर काफी धूम मचा रखी है। क्योंकि यह गाड़ी हमें एक किफायती कीमत में देखने को आसानी से मिल जाती है। इस गाड़ी के फीचर्स भी उतने ही तगड़े हैं जितनी इसकी लुकिंग है। यह गाड़ी स्पेशली उन लोगों के लिए है। जिनको कम कीमत में एक शानदार लुक देने वाली और तगड़े फीचर्स वाली कार की तलाश हो। आई ए विस्तार से जानते हैं, हुंडई i20 के तगड़े फीचर्स दमदार परफॉर्मेंस और इसकी कीमत के बारे में।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Baleno : शानदार लुक और दमदार फीचर्स का मेल, आपके सफर को बनाएगा यादगार!
Hyundai i20 के फीचर्स
हुंडई i20 में मिलते हैं यह दमदार फीचर्स इस गाड़ी मै सबसे पहले 10.25 इच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही ऐपल कारप्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो दोनों ही एडवांस फीचर्स मिलते है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, एमबीएड लाइटिंग ओर शानदार बोस साउंड सिस्टम। ओर क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ओटो ऐसी ओर रियर पार्किंग कैमरा इत्यादी नए व तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है। सेफ्टी के लिए हुंडई i20 में 6 एयरबैग दिए गए हैं। ओर 360 डिग्री रोटेट कैमरा दिया गया है। जिससे ड्राइवर को रिवर्स लेने में आसानी होती है।

Hyundai i20 के वेरिएंट, कीमत ओर कलर ऑप्शन
हुंडई i20 में कई सारे वेरिएंट्स उपलब्ध है। Magna, Sportz, Asta 0 ओर asta इत्यादि वेरिएंट्स उपलब्ध है। इसमें हर वेरिएंट में अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं। और हर वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग देखने को मिलती है। हुंडई i20 कार की सबसे छोटे वेरिएंट की कीमत 7 लख रुपए से शुरू होती है। और टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपए के समथिंग है। हुंडई i20 कार में कई प्रकार के कलर देखने को मिलते हैं। Typhoon silver, fiery red, polor white, starry night, जैसे सात कलर ऑप्शन में पाए जाते हैं। इसमें दो टोन विकल्प भी उपलब्ध है। जो कि इस गाड़ी को स्टाइलिश और शानदार लुकिंग देते हैं।
Hyundai i20 का इंजन ओर परफॉर्मेंस
हुंडई i20 में तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जो कि 1.2 लीटर सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दूसरा 1.0 लिटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ओर तीसरा 1.5 लीटर 4 सिलैंडर टर्बो डीजल इंजन तीनों इंजन के साथ ह्युंडई ई 20 कार देखने को मिलती है। टर्बो वर्जन 120ps तक की पावर जेनरेट करता है। जिससे बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन 5 स्पीड मैनुअल cvt ऑटोमेटिक और imt जैसे विकल्प दिए गए हैं। जिससे ड्राइविंग परफॉर्मेंस और भी ज्यादा सुविधाजनक बन सके। हुंडई i20 में सारे ही फेस लिफ्ट मॉडल देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Honda Elevate सेफ्टी की पूरी गारंटी, कीमत सिर्फ 13.99 लाख से शुरू
Hyundai i20 की खासियत
हुंडई i20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है। जो स्टाइल परफॉर्मेंस और कंफर्ट का एक बेहतरीन संयोजन है। अगर आप आधुनिक तकनीकी रूप से एक बेहतरीन उन्नत प्रीमियम कार की तलाश में हो। तो हुंडई i20 आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। इस गाड़ी में वह सारे फीचर्स है मिल जाते हैं जो एक नॉर्मल व्यक्ति की जरूरत हो। इस गाड़ी में काफी कंफर्ट फीचर और सुरक्षा के भी उतने ही तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। अगर आपको कहीं लंबे सफर पर जाने के लिए किसी शानदार एसयूवी की तलाश हो। या फैमिली के लिए एक शानदार लुकिंग वाली कार की तलाश हो। तो आपके लिए हुंडई i20 सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा।

Hyundai i20 का माइलेज
हुंडई i20 पेट्रोल में हाईवे पर आसानी से 20 से 21 का एवरेज प्रदान कर देती है। वही यह गाड़ी गांव की या नॉर्मल सड़कों पर 17 18 का एवरेज देती है।
Disclaimer ऊपर दिए गए लेख जो भी जानकारी है वो इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से प्राप्त हुई है। ह्युंडई i20 की पूरी जानकारी लेने के लिए अपने आस पास के शोरुम मै जा कर वहां के मेनेजर से ले पूरी जानकारी!