बाजार में कही सारी एसयूवी लॉच हुईं है। पर किसी मै परफॉर्मेंस किसी मै फीचर्स की समस्या उन्हीं सबको देखते हुए महिंद्रा ने अपनी शानदार एसयूवी 3xo लॉन्च की है जिसमें काफी प्रीमियम फीचर्स व एग्रेसिव लुक दिया गया है। इस कार मैं सनरूफ के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स पर भी उतना ही ध्यान दिया गया है। जितनी इस कार की लुकिंग व फीचर्स पर दिया गया आईए विस्तार से जानते हैं। महिंद्रा एसयूवी 3xo के फीचर्स कीमत व परफॉर्मेंस के बारे में।
Mahindra XUV 3xo के फीचर्स
- 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन
- 10.25 इच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- वेटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- डुअल जावन क्लाइमेट कंट्रोल
- वायर लैस चार्जिंग
- पैनोरमिक सनरूफ
- स्टेयरिंग माउंटेंट क्लस्टर
- 360° कैमरा
- 6 एयरबैग
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- फुल led हैडलैम्प ओर टेललेंप्स
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- 17 इच डायमंड कट एलॉय व्हील
- नए ग्रिल ओर बंपर डिजाइन
Mahindra XUV 3xo का इंजन माइलेज व परफॉर्मेंस

महिंद्र एक्सयूवी 3xo मैं तीन प्रकार के इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। पहला 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन जिसमें 3 सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे जो 130 ps की पावर ओर 230 nm का टॉर्क जनरेट करते है। दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 111 ps की पावर ओर 200 nm का टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा है 1.5 लीटर डीजल इंजन जिसमें 4 सिलेंडर होते हैं। ये 117 ps की पावर ओर 300 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 0 से 10 सैकंड मै तय कर लेता हूं। यह कार आसानी से 19 से 20 का एवरेज प्रदान कर देती है। ओर इसकी परफॉर्मेंस भी ऑन रोड व ऑफ रोड पर एक जैसी ही रहती है। ये कार काफी दम रखती है। ओर नाम की तरह मजबूती भी देती है।
यह भी पढ़ें: 250 किलोमीटर की रेंज और ललन टॉप फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Tata Nano EV 2025, जानें कीमत
प्रमुख वेरिएंट ओर कीमत
इसमें मुख्य रूप से पांच प्रकार के वेरिएंट पाए जाते हैं। पहला MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 pro इत्यादि दमदार वेरिएंट्स पाए जाते हैं। जिनके फीचर्स की वजह से उनकी कीमत में भी बदलाव है। बेस मॉडल वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख तक की है। यह सारे वेरिएंट अपनी कीमत के हिसाब से फीचर्स भी प्रदान करते हैं।
Mahindra XUV 3xo की खासियत

हर युवा के दिल में राज करती है महिंद्रा की कारे। उसी को देखते हुए महिंद्रा ने अपनी शानदार एसयूवी 3xo लॉच की है। जिसमें काफी प्रीमियम वह तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत काफी कम है। इतनी कम कीमत में एक मजबूत कार। मिलना काफी मुश्किल है। महिंद्रा ने अपने इस सेगमेंट में काफी तगड़े तगड़े फीचर्स दिए हैं। और इसकी लुकिंग भी एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह लगती है। अगर आप फैमिली के लिए एक शानदार व सेफ्टी फीचर्स से लेस एसयूवी खरीदना चाहते हो। महिंद्रा XUV 3xo आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहेगा।
यह भी पढ़ें: Volvo S90 : लग्जरी इंटीरियर और हाईटेक फीचर्स के साथ सिर्फ ₹78 लाख में मिल रही दुनिया की सबसे सुरक्षित कार
किस से होगा mahindra XUV 3xo का मुकाबला
भारत में ओर भी कहीं सारी एसयूवी है। जिनका मुकाबला xuv 3xo से होता है सबसे पहले टाटा नेक्सोन, मारुति सुजुकी की ब्रेजा, ह्युंडई वैन्यू इत्यादि गाड़ियां है। जो इस कार से मुकाबला करती है।
Disclaimer ऊपर दिए गए लेख में जो भी जानकारी है वह सिर्फ इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से प्राप्त हुई है। अगर आप महिंद्रा xuv 3xo खरीदना चाहते हो तो अपने पास के महिंद्रा के शोरूम में जा कर वहां से ले इस कार की पूरी जानकारी ओर इस कार को आप दीपावली जैसे त्योहार पर खरीदे उस समय आप को काफी तगड़े तगड़े ऑफर्स देखने को मिलेगे!