नमस्कार दोस्तों मारुति ने हाल ही में अपनी नई alto 800 लॉन्च की है। जो की एक किफायती कीमत में उपलब्ध है। न्यू अल्टो 800 में शानदार लुक लग्जरी इंटीरियर वह कई नए व एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। आज के समय में हर मिडिल क्लास फैमिली वालों का सपना होता है कि। उसके पास भी एक फोर व्हीलर हो। जो कि उस सपने को मारुति सुजुकी की ऑटो 800 पूरा करेगी। मिडिल क्लास फैमिली वालों के लिए यह एक दमदार चॉइस बन सकती है। आईए पूरी डिटेल में जानते हैं। अल्टो 800 के शानदार फीचर्स दमदार परफॉर्मेंस व कीमत के बारे मे।
New alto 800 के फीचर्स
- इंफोटेनमेंट सिस्टम
- क्रूज़ कंट्रोल
- क्लाइमेट कंट्रोल
- ऐसी वेट
- क्लासिक डेसबोर्ड
- आराम दायक इंटीरियर
- तगड़े एलो व्हील
- यूएसबी पोर्ट्स
- एप्पल कारप्ले/ऑटोमेटिक क्लाइमेट
- Abs(एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम)
- एलईडी हेडलाइंस लाइट
- एलईडी टेललाइट्स
- 360° कैमरा
- पार्किंग सेंसर
- इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- पावर फूल म्यूजिक
New alto 800 की परफॉर्मेंस

न्यू अल्टो 800 की परफॉर्मेंस काफी शानदार है। इसमें आप को 796cc का इंजन मिलता है। जो कि स्विफ्ट के इंजन से भी काफी मजबूत हैं। यह इंजन पेट्रोल व सीएनजी दोनों मे ही उपलब्ध हैं। इसमें 47 bhp की पावर ओर 69 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होती है। यह फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। वही न्यू अल्टो 800 क्या माइलेज की बात करें तो अबकी बार काफी तगड़ा माइलेज देखने को मिल रहा है। जो की 22 से 24 किलोमीटर तक का होने वाला है।
New alto 800 के वेरिएंट ओर कीमत
न्यू अल्टो 800 में मुख्य रूप से आप को 6 प्रकार के शानदार वेरिएंट देखने को मिलेगे Standard, Standard (O), LXI, LXI (O), VXI, और VXI Plus. जो कि इतने कम बजट मैं काफी शानदार वेरिएंट होने वाले हैं। अब इसके कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत छोटे वेरिएंट की मात्र 3.25 लाख से शुरू है और टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 5.23 लाख तक है। जो कि आप emi की सहायता से मात्र 70 हजार के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें; Maruti Suzuki Alto K10 : 25kmpl के माइलेज और शानदार इंजन के साथ अभी खरीदे सिर्फ ₹4.23 लाख में!
यह भी पढ़ें: क्या है tesla Cybertruck क्यों इसने मार्केट मै इतना बवाल मचा रखा है। ओर कब होगा भारत में लॉच
New alto 800 का इंजन ओर माइलेज
2025 अल्टो के मॉडल में 796cc का दमदार 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 48 ps की मैक्सिमम पावर और 69 नमः का टॉर्क जनरेट करता है। जो कि इस बजट मैं काफी मजबूत इंजन है। वहीं इस दामाद न्यू अल्टो 800 के माइलेज की बात करें तो इसमें 22 kmpl तक का शानदार माइलेज देखने को मिलता हैं।
क्या खासियत है alto 800 की

हर मिडिल क्लास फैमिली वालों का एक सपना होता है। कि वह भी अपनी एक पर्सनल फोर व्हीलर खरीदें उसी सपने को पूरा करने के लिए मारुति ने अपनी शानदार न्यू अल्टो 800 निकाली है। जिसमें शानदार फीचर्स वी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। सबसे खास बात यह है कि इसमें सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग दिए जाएंगे और इस कार की कीमत काफी कम है। जो कि हर व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सकता है। वहीं पुरानी अल्टो के मुकाबले न्यू अल्टो में काफी शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा
Disclaimer ऊपर दिए गए लेख में जो भी जानकारी है वह सिर्फ इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से प्राप्त हुई है। अगर आपको अल्टो 800 खरीदना है तो आप अपने आस पास के मारुति सुजुकी के शोरूम में जाकर वहां पर उपस्थित मैनेजर से ले पूरी जानकारी!