अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं। और आपका बजट काफी कम है। तो आप एक किफायती बजट में स्टाइलिश और सुविधाजनक कार अल्टो 800 खरीद सकते हैं। यह कार मिडिल क्लास फैमिली वालों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह फाइव सीटर कार है, और इसमें वह सब फीचर्स मिलेंगे जो एक नॉर्मल व्यक्ति की जरूरत की पूर्ति करें आईए जानते हैं। मारुति सुजुकी की दमदार अल्टो 800 के शानदार फीचर्स दमदार परफॉर्मेंस वह तगड़े माइलेज के बारे में।
Alto 800 के शानदार फीचर्स
इस गाड़ी में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए दो एयरबैग, एंटीलोक ब्रेक सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर सेट रिमाइंडर सीट बेल्ट, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक, usb ओर aux ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम। एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम भी देखने को मिलेगा। साथ ही दो फ्रंट स्पीकर, मैन्युअल ac ओर हीटर भी अल्टो 800 कार मैं देखने को मिलेगा साथ ही इस गाड़ी मै सेफ्टी में भी उतना ही ध्यान दिया गया है। जीतना की नॉर्मल फीचर्स मै यह इस गाड़ी के खास फीचर्स है। जो गाड़ी को काफी पावरफुल और दमदार बनाते है।

यह भी पढ़ें :अगर चाहिए SUV जैसी स्टाइल, साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस तो Maruti Suzuki Fronx है आपके लिए बेस्ट चॉइस!
Alto 800 की कीमत
अल्टो गाड़ी में छह प्रकार के वेरिएंट पाए जाते हैं। जिसमें सीएनजी पेट्रोल इत्यादि वेरिएंट उपलब्ध है। जिसमें सबसे छोटी वेरिएंट की कीमत 3.25 लख रुपए एक्स से शोरूम प्राइस है। और टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 4.95 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस है। अल्टो 800 के सबसे छोटे वह सबसे बड़े वेरिएंट को आप सिर्फ 80 हजार के डाउन पेमेंट पर emi की सहायता से अपने घर आसानी से ला सकते हैं। बाद में इसकी emi धीरे-धीरे कर के आप आसानी से चुका सकते हैं। कम बजट में आपके लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा।
Alto 800 का माइलेज व इंजन
मारुति सुजुकी की अल्टो 800 के माइलेज की बात करे तो यह गाड़ी आसानी से पेट्रोल इंजन मै 22 23 का माइलेज दे देती है। वही यह गाड़ी सीएनजी में आसानी से 30 31 का एवरेज प्रदान कर देती है। कम बजट में इतना बेहतरीन माइलेज एक छोटी गाड़ी के लिए काफी बड़ी बात है। वही अल्टो 800 के इंजन की बात करे तो इस गाड़ी में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दो सिलेंडर दिए गए हैं जो 48ps की पावर जनरेट करने मै सक्षम होता है। वहीं यह इंजन 69nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही यह सीएनजी में भी यह इतनी ही पावर और टॉर्क जनरेट करता है।
क्यों खरीदे maruti की alto 800
आज के समय में हर परिवार के पास इतना पैसा नहीं होता है। कि वह बड़ी गाड़ी खरीद सके। वहीं हर परिवार को अपनी जरूरत की पूर्ति वह कही जाने आने के लिए एक फॉर वीलर कार की जरूरत होती है। उसी को देखते हुए आप कम बजट में अच्छा माइलेज अच्छी परफॉर्मेंस और कम कीमत मै एक कार डूड रहे है तो आप के लिए alto 800 एक ऐसी गाड़ी होगी जो आप के बजट मैं रहेगी और आप को सफर तय करनेके लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। अगर आप का बजट इतना नहीं हो तो आप इसे emi की सहायता से भी आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में धूम मचाने आई New Tata Safari, महिंद्रा और एमजी हेक्टर की होगी छुट्टी
Alto 800 की परफॉर्मेंस
इस गाड़ी मै दमदार परफॉमेंस के लिए 0.8 लीटर शानदार पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि काफी अच्छा माइलेज देता है। कही जाने आने या लंबे सफर के लिए किफायती बजट मैं आप के लिए ये सबसे बेस्ट कार होगी। इसमें वो सारे फीचर्स मिलेगा जो बड़ी गाड़ियों मै देखने को मिलेगे। आप एक बार इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव जरूर लें।
Disclaimer इस लेख में सिर्फ इतनी ही जानकारी दी गई है जितनी इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से मिली है। बाकी की जानकारी पाने के लिए आप अपने शहर व अपने नजदीक के शोरूम में जा कर इसकी पूरी जानकारी ले!