हुंडई ने क्रेटा का निर्माण चीन में नियर प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट कार के रूप में किया था। इस कार क्रेटा या ग्रैंड क्रेटा के नाम से भी जाना जाता है। क्रेटा ने कहीं सालों से भारत में अपना दबदबा जमा रखा है। हाल ही में ह्युंडई ने अपने कुछ नए वेरिएंट्स निकाले हैं जिनमें कई शानदार प्रीमियम फीचर्स व सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें और भी कहीं नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार में कहीं तरह के एडिशन पाए जाते हैं। हुंडई कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट मिड साइज में अपना झंडा गढ़ चुकी है। तकरीबन 12 यूनिट से की बिक्री भी हो चुकी है। आईए विस्तार से जानते हैं। ह्युंडई क्रेटा के फीचर्स सेफ्टी फीचर्स परफॉर्मेंस व कीमत के बारे में।
New creta के फीचर्स
- फूल लेथ led dslr लाइट्स ओर हैडलैम्प
- फ्रंट और रियर स्किड प्लेट
- 10 से 15 इच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 10 से 15 इच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- बेटिलेटेडफ्रंट सिस्टम
- वायरलेस चार्जिंग
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- वॉइस कनेक्टेड स्पोर्ट्स (हिंदी/इंग्लिश)
- 8 स्पीकर (बॉस साउंड सिस्टम)
- ड्राइव मोड्स
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- ABS (एंटी लोक ब्रेक सिस्टम)
- ह्युंडई ब्ल्यू लिंक के साथ 70 कनेक्टेड सिस्टम
- 6 एयरबैग्स
- 360° कैमरा
- रियर पार्किंग सेंसर
New creta के वेरिएंट ओर कीमत
हुंडई क्रेटा में कुल 12 प्रकार के वेरिएंट पाए जाते हैं। जिनकी कीमत 11.9 लाख से शुरू होकर 20 लाख तक जाती है। प्रत्येक वेरिएंट की कीमत उनके फीचर्स के हिसाब से अलग है। यह वेरिएंट अपनी स्टाइल व परफॉर्मेंस के लिए जाने जाएंगे हुंडई लवर के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि हुंडई का नया वेरिएंट क्रेटा EX(o) लॉन्च हो चुका है। जिसमें काफी शानदार प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस वेरिएंट की कीमत मात्र 12.97 लाख रुपए हैं। यही है हुंडई के कुछ खास वेरिएंट व उनकी कीमत।
New creta का इंजन माइलेज व कलर ऑप्शन

नई हुंडई क्रेटा के वेरिएंट में तीन प्रकार के इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं पहला 1.5 लीटर कप्पा टर्बो jdi पेट्रोल इंजन दूसरा 1.5 लीटर ampi डीजल इंजन है। जो कि क्रेटा को सिक्स स्पीड मैनुअल डिजिटल वेरिएबल ट्रांसमिशन और सेवन स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ता है। तीसरा इंजन 1.2 लीटर U2 डीजल इंजन विकल्प है। जो सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सहित फॉर ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। यह बड़ी suv आसानी से 17 से 18 का एवरेज प्रदान कर देती है। हुंडई क्रेटा के कलर ऑप्शन की बात करें तो पहला है टाइटन ग्रे, स्टेरी नाइट, इत्यादि कलर ऑप्शन है जो नए वेरिएंट्स के साथ देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3xo प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती है ये suv
यह भी पढ़ें: 250 किलोमीटर की रेंज और ललन टॉप फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Tata Nano EV 2025, जानें कीमत
New hyundai creta की खासियत
हुंडई क्रेटा एक फैमिली एसयूवी है जो की हर तरह के रास्ते ऊपर चलने के लिए सक्षम रहती है। इस गाड़ी की डिमांड भारत में काफी ज्यादा है। यह एवरेज लगाया जाता है कि हर पांचवें व्यक्ति पर हुंडई की क्रेटा आसानी से देखने को मिल जाती है। इस कार में जबरदस्त सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। जिससे कार में बेटे व्यक्ति को सुरक्षा मिले। कहीं लंबे सफर पर या दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए यह सबसे बेस्ट एसयूवी है। मात्र 2 लाख के डाउन पेमेंट पर आप इस शानदार चमचमाती कार को अपने घर ला सकते हैं। इस कार की लुकिंग भी काफी तगड़ी है। वह इसमें कहीं नए व बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आप फैमिली के लिए या खुद के लिए एक एसयूवी की तलाश में हो तो ह्यूंडई की क्रेटा आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा।
इन कारों से होगा hyundai creta का मुकाबला

हुंडई क्रेटा एसयूवी इस सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार है। भारत में और भी कहीं ऐसी कारे है जो कि ह्युंडई क्रेटा से मुकाबला करती है। सबसे पहले किया सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर, हुंडई एलीवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर, इत्यादि गाड़ियां है।
Disclaimer ऊपर दिए गए लेख में जो भी जानकारी है वह सिर्फ इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से प्राप्त हुई है। अगर आप न्यू हुंडई क्रेटा एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो अपने आस पास के ह्युंडई के शोरूम में जा कर मैनेजर से ले इस एसयूवी की पूरी जानकारी!