नमस्कार दोस्तों। अगर आप भी एक नई और फैमिली के लिए या कहीं जाने आने के लिए suv की तलाश में हो तो। ह्युंडई लाई है आप के लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाली suv। हाल ही में ह्युंडई ने वेन्यू का नया सेगमेंट पेश किया है। जिसमें आधुनिक फीचर्स दमदार माइलेज व किफायती कीमत देखने को मिल रही है। इस कार मैं आप को सेफ़्टी के लिए भी शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। मात्र 2 लाख के डाउन पेमेंट पर EMI की सहायता से आप ह्युंडई की इस वैन्यू को अपने घर ला सकते हैं। आईए विस्तार से जानते हैं। न्यू ह्युंडई वैन्यू के फीचर्स परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में।
New venue के फीचर्स
- 8 इच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन
- क्लाइमेट कंट्रोल
- वायरलेस फोन चार्जिंग
- एप्पल कारप्ले
- सनरूफ
- कुशन सीट्स (इनसे थकान महसूस नहीं होती है)
- 6 एयरबैग्स
- रियर पार्किंग सेंसर
- 360 डिग्री कैमरा
- (ABS) एंटी लोक ब्रेक सिस्टम
ह्युंडई वैन्यू मै 60 से ज्यादा फीचर्स मिलते है। जो कि कार को काफी मजबूत बनाने में सक्षम होते हैं। साथ ही यह फीचर्स ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाते हैं।
New venue का दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

ह्युंडई वैन्यू मै 3 दमदार इंजन ऑप्शन उपलब्ध है। पहले 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, ओर तीसरा 1.2 BHP का टर्बो पैट्रोल इंजन यह तीनों इंजन काफी पावरफुल है। और 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन व 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध है। यह इंजन 83 BHP तक की पावर जेनरेट करते हैं। और हर तरह की सड़कों पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं। यह इंजन मैन्युअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। न्यू ह्युंडई वैन्यू 17/18 का माइलेज आसानी से दे देती है।
यह भी पढ़ें: शानदार लुक वाली tata curvv मात्र 2 लाख के डाउन पेमेंट पर अपने घर लाए शानदार EV कार
New venue के वेरिएंट ओर कीमत
आप को जानकर हैरानी होगी कि। न्यू ह्युंडई वैन्यू मै 33 अलग-अलग प्रकार के वेरिएंट उपलब्ध है। और इन सारे वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स है वह सब वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। ह्युंडई वैन्यू के सबसे छोटे वेरिएंट की कीमत 7.94 लाख से शुरू होती है। टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 13.53 लाख रुपए के लगभग है। आप इसे 5 साल के emi की सहायता पर उठा सकते हैं। जिसकी emi प्रति महीने 14 15 हज़ार रुपए के लगभग आएगी।
New hyundai venue की खासियत

न्यू ह्युंडई वैन्यू एक कंफर्टेबल कार है। और इस सेगमेंट में आपको हर तरह के वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे जिससे आपको यह फायदा मिलेगा। की आपका जितना बजट है। उस हिसाब से आप अपनी पसंदीदा वेरिएंट खरीद सकते हैं। न्यू ह्युंडई वैन्यू मै आपको 60 से अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगर आपका बजट 10 लाख तक का भी है। तो आप ह्युंडई वैन्यू का एक बेस्ट वेरिएंट खरीद सकते हैं। यह फैमिली के लिए काफी शानदार suv होगी। तो देर किस बात की आज ही जाए और ले आए न्यू ह्युंडई वेन्यू।
यह भी पढ़ें: TVS Ronin : एग्रेशन और पावर का सही मेल, अभी खरीदे सिर्फ 1.68 लाख में!
इन कारों से होगा new hyundai venue का मुकाबला
भारतीय बाजार में और भी कई सारी ऐसी suv है जो ह्युंडई वैन्यू से मुकाबला करती है। सबसे पहले टाटा नेक्सोन, फिर मारुति की ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा xuv300, रेनो काइगर, इत्यादि ऐसी गाड़ियां है। जो न्यू ह्युंडई वेन्यू को टक्कर देती है।
Disclaimer ऊपर दिए गए लेख में जो भी जानकारी है। वह सिर्फ इटरनेट वह सोशल मडिया की सहायतास प्राप्त हुई है। अगर आप ह्युंडई वैन्यू की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो।अपने नजदीक की ह्युंडई के शोरूम में जा कर वहां के मैनेजर से ले पूरी जानकारी!