आज के समय में भारतीय बाजार में कई सारी नई वह शानदार फीचर लेंस suv देखने को मिलती है। परंतु किसी में फीचर्स की कमी रहती है। या किसी का बजट हाई रहता है। पर किया सोनेट एकमात्र ऐसी गाड़ी है। जो कि केवल 10 लाख के बजट में देखने को मिलती है। साथ ही शानदार लुकिंग भी देती है। और वह सारे फीचर्स मिलते हैं। जिसकी आपको आवश्यकता है। किया ने हाल ही में suv का नया और दमदार वेरिएंट पेश किया है। जो अपने स्टाइलिश लुक एडवांस्ड फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। आईए विस्तार से जानते हैं। किया सोनेट के दमदार फीचर्स शानदार परफॉर्मेंस और इसकी कीमत के बारे में।
यह भी पढ़ें: Honda Elevate सेफ्टी की पूरी गारंटी, कीमत सिर्फ 13.99 लाख से शुरू
New kia sonet के फीचर्स
किया सोनेट में एक बड़ी टच स्क्रीन देखने को मिलती है जो की 10. 25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। और यह वायरलेस ऑटो एंड्राइड और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। किया सोनेट में इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट से है जो ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आपके सफर को आरामदायक बनती है। किया सोनेट में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। जिसे आप अपने हिसाब से सेट करके गाड़ी चला सकते हैं। किया सोनेट में एक शानदार सनरूफ देखने को मिलता है। साथ ही इसमें एलईडी लाइट सिस्टम भी उपलब्ध है।
New kia sonet के वेरिएंट ओर कीमत

किया सोनेट में तीन तरह के वेरिएंट उपलब्ध है। पहला टेक लाइन, दूसरा जीटी लाइन, और तीसरा एक्स लाइन, तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। और तीनों वेरिएंट में बेहतरीन बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। जो कि आप अपने बजट अनुसार खरीद सकते हैं। किया सोनेट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपए से है। और इसके टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 15.77 लख रुपए तक है। अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप किया का सबसे छोटा वेरिएंट खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप की इच्छा बड़ा वेरिएंट को खरीदने की है तो आप EMI कीसहायता से इसके टॉप मॉडल वेरिएंट को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: Hyundai i20 इस गाड़ी ने जीता हर ग्राहक का दिल क्या है इसमें खास आईए विस्तार से जानते है
New kia sonet के सेफ्टी फीचर्स
किया सोनेट में सेफ्टी को काफी महत्व दिया गया है। किया कंपनी दावा करती है कि भारतीय सड़कों पर मौजूद सबसे सुरक्षित suv गाड़ी में से एक किया सोनेट गाड़ी है। किया सोनेट 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) उपलब्ध है। साथ ही 360° कैमरा, हिल स्टार्ट अशिष्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।
Kia sonet का इंजन ओर माइलेज

किया सोनेट में तीन तरह के इंजन देखने को मिलते हैं। पहला 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो कि 83hp की पावर जेनरेट करता है। ओर ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
दूसरा इंजन 1.0 लीटर 3 सिलेंडर के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो कि 120hp की पावर जेनरेट करता है।
ओर तीसरा इंजन 1.5 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। जो कि 116hp की पावर जेनरेट करता है और ये दोनों इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ओर 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आता है। किया सोनेट में 45 लीटर का फ्यूल टैक आता है जो कि काफी बड़ा है। ओर यह गाड़ी आसानी से 25 से 26 का एवरेज प्रदान करती हैं।
क्या खास है kia sonet में
किया सोनेट एक 5 सीटर suv है। जो की फैमिली के लिए एक बेस्ट suv है। कहीं लंबे सफर पर या घूमने जाने के लिए किया सोनेट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। किया सोनेट यह गाड़ी सेफ्टी के मामले में भी काफी दम रखती है। और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ शानदार एवरेज प्रदान करती है। किया सोनेट आपको 10 लाख के बजट में आसानी से मिल जाती है।
Disclaimer उपर दिए गए लेख में जो भी जानकारी है वो इंटरनेट व सोशल मडिया की सहायता से प्राप्त हुई है। किया सोनेट की पूरी जानकारी लेने के लिए आप अपने आस पास किया के शोरूम में जा कर वहां के मेनेजर से या वहां के सुपर ववाइजर से ले!