मार्केट में धूम मचाने आई New Tata Safari, महिंद्रा और एमजी हेक्टर की होगी छुट्टी

मार्केट में धूम मचाने आई New Tata Safari, महिंद्रा और एमजी हेक्टर की होगी छुट्टी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

New Tata Safari : नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक ऐसी कार की तलाश में है जिसका लुक अच्छा हो, जिसकी परफॉर्मेंस दमदार हो और जिसके फीचर्स भी नई तकनीक के साथ आते हो। तो Tata Safari आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस होने वाली है, Tata motors देश की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी है। टाटा ने अपनी कार सफारी को साल 1998 में लॉन्च किया था। हालाकि इसके बाद इस कार को कई बार अपडेट करके मार्केट में नए अवतार के साथ लॉन्च किया जा चुका है। आइए जानते है Tata Safari के इंजन, फीचर्स, कीमत बारे में

New Tata Safari जबरदस्त का इंजन

इस कार की खासियतों में सबसे पहले आता है इसका इंजन, इसके 2-लीटर का Kryotec डीजल इंजन दिया गया है। जो 1956 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन है। यह 168bhp की पावर और 350NM की टॉर्क पैदा करता है। जो इस एसयूवी को हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने में मदद करता है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिससे आपको एक अच्छा ड्राइविंग अनुभव मुक्त है। टाटा सफारी का इंजन BS6-Phase 2 के अनुरूप है जो इस कार ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और पर्यावरण के अनुकूल बनाया है।

New Tata Safari का लुक और डिजाइन

New Tata Safari

कंपनी ने New Tata Safari के लुक और डिजाइन को पहले से काफी मॉर्डन और स्टाइलिश बना दिए है। जिससे यह काफी आकर्षित हो चुकी है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में फ्रेश ग्रिल, LED हैडलाइट/हैडलैंप, और इसका बंपर डिजाइन इसको एक प्रीमियम एसयूवी की अपील देता है। साइड प्रोफाइल की बात करे तो नए एलॉय व्हील, रियर व्यू मिरर, बॉडी लाइन, क्रोम डोर हैंडल दिया गया है। वही रियर प्रोफाइल में नया टेल गेट दिया गया है जिसपर लाइनिंग डिजाइन की गई है वही इसके रियर में लगी टेललाइट रात के समय में इसे एक स्पोर्टी अपील देते है।

इसे भी पढ़ें : Mahindra XUV700 : प्रीमियम लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती है यह कार!

New Tata Safari के प्रीमियम फीचर्स

नई टाटा सफारी के इंटीरियर को लग्जरी और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए है। इसके आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमे गियर पोजीशन, फ्यूल कंजप्शन, ट्रिप मीटर, रियल टाइम स्पीड, माइलेज जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शाता है। इसके अलावा इसमें 12-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, 5 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, एयर कंडीशनर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते है। वही इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, सुरक्षा के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रेक्शन कंट्रोल, 7 एयरबैग, ओवरस्पीड वार्निंग जैसे कई फीचर्स दिए गए है। ग्लोबल NCAP टेस्ट में Tata Safari को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

इसे भी पढ़ें : Mahindra Thar rox लाजवाब ऑफ रोडिंग suv दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ।

New Tata Safari की कीमत और वेरिएंट

टाटा सफारी एक मजबूत, पॉवरफुल और स्टाइलिश SUV में से एक है। जिसे सभी प्रकार के बजट को ध्यान में रखकर कई वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है। Tata Safari के बेस वैरिएंट Tata Safari Smart की शुरुआती कीमत ₹15.50 लाख रुपए है। वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹27.14 लाख रुपए है। हालाकि इनके अलावा भी इस कार के और भी कई वेरिएंट है जिसके कुछ वेरिएंट के बारे में हम टेबल के माध्यम से उनकी कीमत के बारे में बताते है :-

Variants Price (Ex.Show)
Tata Safari Smart₹15.50 Lakh
TATA Safari Pure ₹17.35 Lakh
TATA Safari Pure Plus₹19.05 Lakh
TATA Safari Pure Plus S Dark Edition AT₹20.65 Lakh
TATA Safari Accomplished Dual Tone ₹23.85 Lakh
TATA Safari Accomplished Dark Edition ₹25.56 Lakh
Tata Safari Accomplished Plus₹27.14 Lakh

Disclaimer : यह लेख सिर्फ आपको जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है। यदि आपको इस कार को खरीदना है तो अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप से संपर्क करें।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *