टोयोटा ने हाल ही में अपनी न्यू उर्बन क्रूज़र लॉच की है। यह गाड़ी न सिर्फ शहरी यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि आपकी यात्रा को एक जबरदस्त अनुभव मैं भी बदल देगी। इसकी शानदार डिजाइन और इसका आकर्षक लुक आप को उर्बन क्रूजर की ओर खींच लेगा। इसका बाहरी भाग न सिर्फ देखने में शानदार है बल्कि एक उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से या लोहे से बना है। जो इस कार को काफी मजबूत बनाते हैं। अगर आपका भी सपना टोयोटा की गाड़ी खरीदने का है। और आपका बजट फॉर्च्यूनर या इनोवा जितना नहीं है। तो आप एक किफायती कीमत में टोयोटा की यह न्यू कार टोयोटा उर्बन क्रूजर खरीद सकते हैं। आईए पूरी विस्तार से जानते हैं। इस कार के शानदार फीचर्स परफॉर्मेंस व कीमत के बारे में।
Urban cruiser के फीचर्स
- एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
- वेटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- Led प्रोजेक्टर हेड लैंप
- डुअल टोन कलर ऑप्शन
- क्रोम फ्रंट ग्रील
- रूफ रिल्स
- 1.6 इच का शानदार एलो व्हील
- 7 इच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन (स्मार्ट प्ले)के साथ
- एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कार प्ले कनेक्टिवी
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- पुश स्टार्ट
- रियर कैमरा
- फेब्रिक सीट्स
- क्रूज कंट्रोल
- ड्यूल एयरबैग
- हाईस्पीड अलर्ट सिस्टम
Urban cruiser का इंजन ओर माइलेज

इस कार मैं दो प्रकार के इंजन देखने को मिलते हैं। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो कि 89 bhp की पावर और 113 nm का टॉर्क जनरेट करने मै सक्षम है। यह 5 स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता हैं। वही दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आता है। जो कि 99 bhp की पावर और 147.6 nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों ही इंजन काफी मजबूत और काफी दमदार आते है। वही न्यू टोयोटा उर्बन क्रूजर के माइलेज की बात करें तो। यह हाईवे पर आसानी से 20 से 21 का प्रति लीटर माइलेज प्रदान कर देती है। इतनी बड़ी suv होने के बाद भी है। इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दे रही है।
Urban cruiser की कीमत ओर वेरिएंट
अभी तक टोयोटा की तरफ से उर्बन क्रूजर को लेकर कोई ऑफिशल न्यूज नहीं आई है। परंतु यह अंदाज लगाया जा रहा है कि इस कार में मुख्य रूप से दो से तीन प्रकार के शानदार परफॉर्मेंस वाले वेरिएंट देखने को मिलेंगे। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 11.34 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 20.19 लाख तक होने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं। हर वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स वह अलग इंजन ऑप्शन मिलने के कारण कीमत भी अलग है।
Urban cruiser की खासियत

यह एक ऐसी कार है जिसको फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मतलब इस कार को खरीदने के बाद आप एकदम सुरक्षित रहोगे। कहीं भी लंबे सफर पर जाने के लिए आपके लिए यह सबसे बेस्ट कार होगी। इसमें कहीं नए व प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते है। 20 लाख के बजट मैं आप के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ये दिखने में भी काफी खूबसूर हैं। टोयोटा उर्बन क्रूजर हर उस चीज का ख्याल रखतीं है। जो आज के दौर में एक परफेक्ट गाड़ी मै होनी चाहिए। ओर इस कार के फीचर्स इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं।
यह भी पढ़ें ल: Maruti Suzuki Alto K10 : 25kmpl के माइलेज और शानदार इंजन के साथ अभी खरीदे सिर्फ ₹4.23 लाख में!
यह भी पढ़ें: क्या है tesla Cybertruck क्यों इसने मार्केट मै इतना बवाल मचा रखा है। ओर कब होगा भारत में लॉच
किस से होगा urban cruiser का मुकाबला
मार्केट मैं और भी कई ऐसी गाड़ियां है जो की उर्बन क्रूजर को टकर देती है। सबसे पहले हाईराइडर, ह्युंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन ता, मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा, जैसी गाड़िया है।
Disclaimer ऊपर दिए गए लेख में उर्बन क्रूज़र के बारे में जो भी जानकारी है वह पूरी तरीके से कन्फर्म नहीं हैं। अभी तक टोयोटा ने इस कार के बारे में कोई ऑफिसियल न्यूज नहीं दी है। यह जानकारी सिर्फ इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से प्राप्त हुई है!