Revolt RV400 : स्टाइल के दीवानों के लिए बनी है यह बाइक, कीमत अब ₹1.33 लाख से शुरू!

Revolt RV400 : स्टाइल के दीवानों के लिए बनी है यह बाइक, कीमत अब ₹1.33 लाख से शुरू!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Revolt RV400 : भारतीय इलेक्ट्रिक सेगमेंट हम हर रोज कुछ न कुछ लांच होता रहता है। ताकि इलेक्ट्रिक की बढ़ती मांगों को पूरा किया जा सके। इसी के चलते Revolt Motor द्वारा ई-बाइक सेगमेंट में Revolt RV400 को उतारा है। यह बाइक स्टाइलिश लुक और एक अच्छी राइडिंग रेंज के साथ आती है। यह बाइक आपको ईंधन के खर्चे से तो बचाती ही है साथ की यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। बता दे की Revolt RV400 पूरी तरह से एक मेड इन इंडिया बाइक है, तो आइए जानते है इस स्पोर्टी की सभी खासियतों के बारे में।

Revolt RV400 Specifications

Revolt RV400
फीचर्स स्पेसिफिकेशन
बाइक का नामRevolt RV400
फ्यूल टाइपइलेक्ट्रीक
मोटर डिटेल्स 3 kW, मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक हब मोटर
बैटरी डिटेल्स 3.24 kWh की लिथियम आयन बैटरी
चार्जर स्पोर्ट 15 Amp Portble Charger
चार्जिंग टाइम0-100% — 4.5 घंटे
0-80% — 3 घंटे
राइडिंग रेंज 150 किमी
टॉप स्पीड 85 kmph
कलर विकल्प Rebel Red, Cosmic Black, Mist Grey, Stealth Black, Lightning Yellow, Dark Lunar Green, Dark Silver
प्राइस रेंज (एक्स शोरूम)₹1.33 लाख से 1.40 लाख

अनोखा लुक और डिजाइन

Revolt RV400 एक आधुनिक युग की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। जिसे शहरीय युवा राइडर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें लगे LED प्रॉजेक्टर हैडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप अप सिंगल फीस सीट और पिलर ग्रैब रेल्स इसे एक स्पोर्टी लुक की अपील देते है। इसके अलावा इसमें T-शेप्ड LED टेललाइट, DRLs, टर्न सिग्नल लैंप, एंगुलर बॉडी पेनल्स, शार्प लाइनिंग, 17-इंच के एलॉय व्हील इसे एक फ्यूचरिस्टिक और नेकेड स्ट्रीटफाइटर से प्रेरित करते है। इस बाइक को फ्रंट में अपसाइज डाउन फोर्क्स और रियर में मोकोशोक से लैस किया गया है। जो राइडिंग के दौरान बाइक को स्थिर रखने और खराब रास्तों में झटके से बचाने का काम करता है।

Read More : 50 किलोमीटर के माइलेज के साथ धूम मचाने आई Bajaj Pulser 125, अब 85 हजार से शुरू!

Revolt RV400 Dimensions

Kerb Weight 108 kg
धरातल215 mm
कुल लंबाई2156 mm
कुल चौड़ाई813 mm
कुल ऊंचाई1112 mm
व्हील बेस1350 mm
सीट की ऊंचाई814 mm

स्मार्ट फीचर्स से लोडेड

Revolt RV400 एक इलेक्ट्रिक बाइक है, लेकिन इसमें आपको वह सभी स्मार्ट फीचर्स मिलते है जो एक स्पोर्ट बाइक में मिलते है :

Revolt RV400
  • टच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • GPS नेविगेशन
  • स्पीडोमीटर
  • ओडोमीटर
  • मोबाइल फोन कनेक्टिविटी
  • डिजिटल ट्रिप मीटर
  • लॉ बैटरी इंडिकेटर
  • सेल्फ स्टार्ट
  • रिवर्स मोड
  • पार्किंग एसिस्ट
  • बैटरी लाइफ स्टेट्स
  • टर्न सिग्नल
  • DRLs
  • CBS ब्रेकिंग सिस्टम
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक

मोटर और बैटरी

रिवॉल्ट RV400 एक शक्तिशाली और स्मार्ट बाइक है, जो एक बेहतरीन बैटरी और मोटर सेटअप के साथ आती है। इसमें 3.24 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जो 3 kW की मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक हब मोटर लगी हुई है, जो 170 Nm की टॉर्क उत्पन्न करती है। जिससे यह बाइक 85 kmph की रफ्तार से चल सकती है। यह बाइक 3 राइडिंग मोड के साथ आती है, ताकि राइडर अपनी आवश्यकता अनुसार इन मोड्स का इस्तेमाल कर सके। बता दे की यह बाइक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Read More : Jeep Compass : लग्ज़री और ताकत का अटूट संयोजन, अब सिर्फ ₹18.99 लाख में!

Revolt RV400 की कीमत और वेरिएंट

भारतीय मार्केट में Revolt Motor ने इस बाइक के अभी तक केवल दो ही वेरिएंट लॉन्च किए है। जिनमे Revolt RV400 BRZ और Revolt RV400 Premium शामिल है। भारतीय बाजार में इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹1.33 लाख रुपए है। वही दूसरे वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹1.40 लाख रुपए है। हालाकि इनकी ऑन रोड कीमत सभी शहरों में अलग अलग हो सकती है, लेकिन दिल्ली में Revolt RV400 की ऑन रोड कीमत क्रमश: ₹1.40 लाख रुपए और ₹1.48 लाख रुपए है। आप इसे अपने नजदीकी Revolt शोरूम से आसानी से खरीद सकते है।

Disclaimer : नमस्कार दोस्तों हमने इस लेख का निर्माण इंटरनेट, मुख्य स्त्रोत, सोशल मीडिया, मीडिया रिपोर्ट और अधिकृत वेबसाइट से संपूर्ण जानकारी की अपने स्तर पर जांच परख करके इस लेख को बनाया है। जिसका उद्देश्य आप तक Revolt RV400 के बारे में उचित और सटीक जानकारी पहुंचाना है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है, तो आपको अपने नजदीकी रिवॉल्ट शोरूम जाकर इस बाइक की पूरी समीक्षा कर इसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लेनी चाहिए। इसके बाद जब आपको यह बाइक पसंद आए तो तब आप इसको खरीद सकते है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *