क्या है tesla Cybertruck क्यों इसने मार्केट मै इतना बवाल मचा रखा है। ओर कब होगा भारत में लॉच

क्या है tesla Cybertruck क्यों इसने मार्केट मै इतना बवाल मचा रखा है। ओर कब होगा भारत में लॉच
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आप ने साइबरट्रक के बारे में कई ना कई तो सुना ही होगा। या फिर अपने मोबाइल या सोशल मीडिया पर देखा ही होगा। तो आइए आज इस लेख में देखते हैं। साइबर ट्रक की पूरी जानकारी। यह एक इलेक्ट्रिक कार है। जिसे टेस्ला नामक कंपनी ने निर्मित किया है। इसका रिव्यू सन 2019 में एलन मस्क ने किया था उसके बाद 4 से 5 साल तक इस इलेक्ट्रिक कार की मार्केट मै कोई जानकारी नहीं आई थी पर हाल ही 2025 मै अमेरिका में यह इलेक्ट्रिक कार या साइबर ट्रक बिक्री के लिए आ चुका है। इस कार की लुकिंग आप को एक दम अलग दिखाई देती है। ओर साइबर ट्रक स्टील की बॉडी से बना हुआ है। भारत में साइबर ट्रक आने की अभी तक कोई ऑफिसियल न्यूज सामने नहीं आई है। पर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 2025 के अंत तक यह भारत की सड़कों पर दिखाई देगा। आइए विस्तार से जानते हैं। साइबर ट्रक के प्रीमियम फीचर्स, बैटरी परफॉर्मेंस व कीमत के बारे में।

Cybertruck की बैटरी परफॉर्मेंस

साइबर ट्रक में मुख्य रूप से 122.4 kwh की क्षमता वाली बैटरी उपलब्ध होती है। जो 100 मिल की यात्रा पर 42.9 KWH की ऊर्जा का उपयोग करते हैं। साइबर ट्रक में एक बार बैटरी चार्ज करने पर वह लगभग 523 किमी चलने की क्षमता रखती है। ओर ये 12 वोल्ट की होती है। ओर इस बैटरी की उम्र लगभग 5 से 7 साल तक की होती है।

Cybertruck के दमदार फीचर्स

  • 17 इच का टचस्क्रीन
  • ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर्स
  • सुपरचार्जिंग स्पोर्ट
  • टोइंग कैपेसिटी
  • ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
  • 7 सीटर केबिन
  • फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD)
  • 6 एयरबैग्स
  • ऑटोमेटिक सीट्स एडजेस्टमेंट
  • कंफर्टेबल मसाज सीट्स

Cybertruck के वेरिएंट ओर कीमत

साइबर ट्रक में मुख्य रूप से तीन प्रकार के वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहला सिंगल मोटर, दूसरा डुअल मोटर, ओर तीसरा ट्राई मोटर शामिल हैं। ओर इन सब मै सबसे मजबूत वेरिएंट् ट्राई मोटर वाला है। जो 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 2.6 सेकंड में पकड़ लेता है। अब इस इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 50 लाख तक की है। जो की 60,990 डॉलर होते हैं।ओर जब यह इलेक्ट्रिक कार भारत में आएगी तो इसकी कीमत लगभग 70 से 80 लाख रुपए के लगभग होगी। इंपोर्ट टैक्स, कस्टम ड्यूटी वह अंदर टैक्स के कारण।

यह भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर को धूल चटाने आ गई है। Skoda kodiaq दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ।

कब होगा Cybertruck भारत में लॉच

फिलहाल अभी तक साइबर ट्रक अमेरिका की सड़कों पर ही धूम मचा रहा है। और एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही यह दावा किया था कि। 2025 के आखरी ओर 2026 के शुरू होने से पहले टेस्ला की कारे भारत की सड़कों पर दिखाई देगी। और उसी के साथ साइबरट्रक भी भारत की सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा।

Cybertruck की खासियत

साइबर ट्रक काफी मजबूत इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें ultra Hard 30x colled rolled stainless steel का उपयोग किया गया हैं। ओर टेस्ला यह दावा करता है कि। कार की विंडोज tesla Armor glass से बने है जो सामान्य ग्लास से काफी मजबूत होते है। यह गाड़ी ऑफ रोड और ऑन रोड दोनों ही ड्राइविंग में काफी अच्छी मजबूती बना रखी है। साइबर ट्रक के सेफ्टी की बात करें तो टेस्ला ने इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी है। कई गाड़ियों के मुकाबले इसमें काफी तगड़े नए वह दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी की लुकिंग बाकी गाड़ियों से काफी अलग है। टेस्ला यह दावा करता है कि टेस्ला करो में अभी तक की सबसे मजबूत वह एक्सपेंसिव लुक वाली कार है।

यह भी पढ़ें: Kia EV6 Facelift नए लुक और दिलचस्प फीचर्स का अनोखा मेल

Cybertruck की डिजाइन और हाई टेक्नोलॉजी

साइबर ट्रक की डिजाइन बाकी कारो से काफी अलग है। इसकी डिजाइन चौकोर आकार में स्टील बॉडी के साथ आती है। इसमें जो शीशे(कांच) दिए गए हैं। वह बुलेट रेसिस्टेंट (बुलेट रोकने वाले) है। इसके दरवाजे बिना हैंडल के है। फ्रंट और बैंक दोनों तरफ शानदार एलईडी लाइट स्ट्रिप्स लगी है। साइबर ट्रक के टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसके अंदर 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें 18.5 इंच की टच स्क्रीन दी गई है जिससे आप कार के सभी फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। और पीछे बैठे यात्रियों के लिए 9.4 इंच की स्क्रीन लगी है।

Disclaimer ऊपर दिए गए लेख में साइबर ट्रक की जो भी जानकारी है। वो सिर्फ इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से प्राप्त हुई है। भारत में साइबर ट्रक को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल न्यूज नहीं है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *