Volvo S90 : लग्जरी इंटीरियर और हाईटेक फीचर्स के साथ सिर्फ ₹78 लाख में मिल रही दुनिया की सबसे सुरक्षित कार

Volvo S90 : लग्जरी इंटीरियर और हाईटेक फीचर्स के साथ सिर्फ ₹78 लाख में मिल रही दुनिया की सबसे सुरक्षित कार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है जो की दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में एक मानी जाती है। इस कार का नाम है Volvo S90 , जी हां दोस्तो यह कार अपनी लग्ज़री, परफॉर्मेंस और लुक्स के साथ अपने सेफ्टी फीचर्स के कारण दुनिया भर में मशहूर है। यदि आप भी अपने लिए किसी प्रीमियम सेगमेंट में एक अच्छी कार की तलाश में है तो Volvo S90 आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प में से एक होने वाली है। तो आइए आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते है।

Volvo S90 Specifications

Volvo S90
कार का नामVolvo S90
टॉप स्पीड 180 kmph
व्हीलबेस 2941 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 152 mm
इंजन डिटेल्स 1969 सीसी, 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
सीटिंग कैपेसिटी 5 व्यक्ति
बॉडी टाइपसेडान
ट्रांसमिशन8–स्पीड ऑटोमैटिक
बूट स्पेस 461 लीटर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर
प्राइस रेंज एक्स शोरूम : 68.25 लाख
ऑन–रोड : 78.22 लाख (दिल्ली)
कलर विकल्प Crystal White, Denim Blue, Onyx Black, Platinum Grey
अपहोल्स्ट्री लेदर
व्हील साइज Front : 245/45 R18
Rear : 245/45 R18

Read More : Tata Curvv : दमदार पावरट्रेन और हाईटेक फीचर्स से लैस, अब दस लाख से शुरू!

डिजाइन ऐसा जो हर दिल को छू जाए

Volvo S90 एक प्रीमियम सेगमेंट की लग्ज़री सेडान है। जो पहली नजर में लोगो के दिल में उतर जाती है। इसके फ्रंट में लगा बोल्ड क्रोम ग्रिल और थोर हैमर डिजाइन वाली स्लीक एलईडी हेडलाइट जो इस कार को एक मॉर्डन और आक्रामक अपील देती है। वही साइड में शार्प बॉडी लाइन्स और स्मूद कर्व्स इसे एक साफ सुथरा सोफिस्टीकेटेड लुक देता है। इसके अलावा मल्टी–स्पोक एलॉय व्हील, डोर क्रोम लाइनिंग और लंबा व्हील बेस इसके स्पोर्टी लुक को और निखारता है। इसके रियर में लगी C–शेप्ड एलईडी टेललाइट, बड़ा ब्रांडिंग लेट रिंग, इनबिल्ड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रीप इसे एक स्पोर्टी और बेलेंस्ड अपील देता है।

सुरक्षा से नही कोई समझौता

Volvo जिसे सबसे सेफेस्ट कार बनाने वाली कंपनियों में से एक माना जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए Volvo S90 में भी आपको कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है :

Volvo S90
  • Anti–Lock Braking System
  • Electronic Brake Force Distribution
  • Brake Assist
  • Electronic Stability Program
  • Traction Control System
  • Automatic Emergency Braking
  • Forward Collision Warning
  • 7–Airbags
  • 5 Star Euro NCAP
  • Tyre Pressure Monitoring System
  • Seat Belt Warning
  • Rear & Front Parking Sensor
  • 360 Degree Camera

इन टॉप नोच फीचर्स से लैस

Volvo S90 एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान है जो सेफ्टी फीचर्स के साथ कई तकनीकी टॉप नोच सुविधाओ से भी लेस है :

  • एयर प्यूरीफायर
  • एअर कंडीशन ऑटोमैटिक/जोन
  • क्रूज कंट्रोल
  • इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • एप्पल कारप्ले
  • एंड्रॉयड ऑटो
  • म्यूजिक सिस्टम (19–स्पीकर)
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • वॉइस कमांड
  • जीपीएस नेविगेशन
  • FM रेडियो
  • यूएसबी चार्जिंग स्पोर्ट
  • वायरलैस चार्जर
  • डिजीटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
  • एवरेज स्पीड
  • फ्यूल कंजप्शन
  • गियर पोजीशन, इत्यादि।

Read More : भौकाली लुक से गदर मचाने आई TVS Apache RTR 310 यहां जाने कीमत और फीचर्स

मिलता है दमदार इंजन और माइलेज

Volvo S90 को 4–सिलेंडर, 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन 1969सीसी का है जो 5500 rpm पर 250 bhp और 1500 rpm पर 350 nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसे 8–स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो आपको एफिशिएंट और स्मूद ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है। इस इंजन के साथ Volvo S90 मात्र 8.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड प्राप्त कर सकती है। बात इसके माइलेज की तो ARAI द्वारा प्रमाणित यह कार एक लीटर पेट्रोल में करीब 15 KM चलने में सक्षम है।

Volvo S90 का इंटीरियर

जिस प्रकार Volvo S90 के फीचर्स, इंजन प्रीमियम और दमदार है, उसी प्रकार इसका इंटीरियर भी बेहद आकर्षक और लग्जरी है। इसके केबिन में प्रीमियम नप्पा लेदर सीट्स दी गई है। जो आपको हर सफर में लग्जरी अनुभव प्रदान करती है। वही इसके डैशबोर्ड में सॉफ्ट टच के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और एसी वेंट्स इसकी लग्जरी को और निखारते है। इसके अलावा ड्यूल टोन इंटीरियर, पैनोरेमिक सनरूफ, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदर रैप्ड गियर नॉब इसे और अधिक प्रीमियम बनाते है।

Volvo S90 के वेरिएंट और कीमत

भारतीय मार्केट में वॉल्वो एस90 का केवल एक ही वेरिएंट Volvo S90 B5 Ultimate के साथ उपलब्ध है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹68.25 लाख रुपए है। वही दिल्ली में इसकी ऑन–रोड कीमत ₹78.22 लाख रुपए है। जिसमे RTO, बीमा और रजिस्ट्रेशन जैसे अन्य फॉर्मिलिटीज शुल्क शामिल है। यदि आप दिल्ली से बाहर रहते है तो आपके शहर में इसकी ऑन रोड कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। यदि आप चाहे तो रिक्वायर्ड डाउन पेमेंट कर बचे पैसे का लोन करवाकर इसे आसानी से खरीद सकते है।

Disclaimer : इस लेख का उद्देश्य सिर्फ आप तक Volvo S90 के बारे में उचित जानकारी पहुंचाना है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते है तो आप Volvo की डीलरशिप या अधिकृत वेबसाइट पर विजित कर सकते है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *