वोल्वो एक ऐसी कंपनी है। जिसे लोग उसकी मजबूती और उसमें मिलने वाले सुरक्षात्मक फीचर्स की वजह से जानते हैं। वोल्वो ने xc90 कार के साथ बाजार में एक बार फिर से अपना जलवा पेश किया है। जो की अदभुत टेक्नोलॉजी वह तगड़े परफॉर्मेंस वह नए फीचर्स के साथ आई है। वोल्वो ने हाल ही में xc90 वेरिएंट को पेश किया है। आईए विस्तार से जानते हैं। Volvo xc90 फीचर्स परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में।
Volvo xc90 के फीचर्स
Volvo xc90 मैं कहीं दमदार और नए तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं।
- 11.2 इच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- 19 स्पीकर वाला bowers wilkins साउंड सिस्टम
- 360° डिग्री कैमरा
- पैनोरमिक सनरूफ
- ब्लाइट स्पोर्ट मॉनिटरिंग
- थोर हैमर led हेडलाइंस
- रिप्रेस्ड फ्रंट ग्रील
- Volvo xc90 6 रंगों मै आती है।
Volvo xc90 के सेफ्टी फीचर्स

वोल्वो xc90 में मिलते है ये दमदार फीचर्स जिसकी वजह से वोल्वो company इतनी फेमस है। ओर इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाले सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं। यह गाड़ी पैदल चल रहे यात्रियों की सुरक्षा खुद करती है। इस गाड़ी में लगे फ्रंट कैमरा और रडार सिस्टम की सहायता से यह रोड पर बनी वाइट पटिया पर आसानी से चलती है। साथ ही इसमें रन ऑफ रोड मिटिगेशन ओर कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम भी है। यह सिस्टम कार में लगी बड़ी स्क्रीन पर साइड में चल रहे जीव जानवर अपने आसपास चल रहे वाहन के के बारे में 100 मीटर की दूरी से पहले ही संकेत दे देती है। इस गाड़ी में 9 एयरबैग, 2ADAS, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, लेन कीप एसिस्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ओर चाइल्ड के लिए SOFIX सीट जैसे आधुनिक ओर सुरक्षात्मक फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: New kia sonet दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ हुई KIA कि न्यू गाड़ी लॉन्च।
Volvo xc90 के कीमत ओर वेरिएंट
Volvo xc90 मैं एकमात्र वेरिएंट उपलब्ध है। जिसका नाम ultar है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.03 करोड़ रुपए है। इस गाड़ी में सारे प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स उपलब्ध है। वोल्वो xc90 मैं 7 लीटर लेआउट है, जिस से सभी सीटें आरामदायक बनती है। इसमें रियर पैसेंजर के लिए पर्याप्त लागू और हेड रूम दोनों ही दिए गए हैं। और रियल वुड फिनिशिंग क्रिस्टल गियर नॉब जैसी छोटी छोटी तकनीकिया दी गई है। जिसे कार ओर भी सैफ बनती हैं।
Volvo xc90 का इंजन ओर माइलेज

वोल्वो की इस कार मैं 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 253 हॉर्स पावर और 360 nm की टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके माइलेज की बात करे तो। 12 13 किमी/लीटर एवरेज यह गाड़ी दे देती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। और यह मात्र 7.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव के साथ यह suv हर तरह के रास्ते पर अपना शानदार प्रदर्शन देती है। यह गाड़ी हाईवे पर हो या गांव की कच्ची सड़कों पर हो। अंदर बैठे व्यक्ति को महसूस नहीं होने देती है। की वह कौन से रास्ते पर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hyundai i20 इस गाड़ी ने जीता हर ग्राहक का दिल क्या है इसमें खास आईए विस्तार से जानते है।
क्या Volvo xc90 लेनी चाहिए
अगर आपका बजट एक करोड़ प्लस हो। और आप एक बड़ी और नए फीचर्स वाली suv खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो। Volvo xc90 आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन होगा। इसमें वह सारे फीचर्स मिलेंगे जिसकी आपको आवश्यकता है। सुरक्षा के मामले में इस गाड़ी को फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह गाड़ी काफी कंफर्टेबल आरामदायक suv है। लंबे सफर के लिए आपके लिए यह सबसे बेस्ट कार होगी क्योंकि इस कार में सुरक्षा के लिए भरपूर फीचर्स उपलब्ध हैं।
Disclaimer अगर आपको volvo xc90 खरीदनी है तो। आप एक बार अपने शहर में वोल्वो के शोरूम में जरूर जाए वहां से आप इस कार के समस्त फीचर्स ओर इसकी कीमत के बारे में शोरूम के मैनेजर से जरूर डिस्कस करें। ओर volvo xc90 खरीदने से पहले आप इसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें!