Posted in

Yuzavendra Chahal Networth : जानें युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ, कार कलेक्शन, इनकम सोर्स और करियर के बारे में सबकुछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Yuzavendra Chahal Networth : नमस्कार दोस्तों आपने इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र सिंह चहल का नाम तो सुना ही होगा। जो अपनी पत्नी धनश्री से तलाक़ के मामले को लेकर चर्चा में चल रहे है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है की धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी के तौर पर लिए है। अब फैंस का सवाल है की आखिर युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ कितनी है और आखिर उनके इनकम सोर्स कौन-कौन-से है। आइए इस लेख में जानते है Yuzavendra Chahal Networth के बारे में

Yuzavendra Chahal कौन है?

Yuzavendra Chahal Networth
Yuzavendra Chahal Networth

युजवेंद्र सिंह चहल आज किसी के परिचय के मोहताज नहीं है। चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा, भारत में हुआ था जिनके पिता KK चहल एक वकील और माता सुनीता देवी एक हाउस वाइफ थी, चहल एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। क्रिकेट के प्रति चहल का बचपन से ही जुकाव रहा है, उन्होंने कड़ी मेहनत और लग्न से क्रिकेट में अपना करियर बनाया और आज वह भारतीय क्रिकेट टीम के सफल स्टार गेंदबाज है।

Yuzavendra Chahal Carrier

युजवेंद्र चहल की प्रारंभिक शिक्षा अपने जिले जींद में ही हुई, उन्होंने DV स्कूल, जींद से अपनी शिक्षा को पूरा किया। लेकिन उनका का जुनून क्रिकेट खेलने में था वह स्कूल के दिनो मे एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हुआ करते थे। उनके पिता ने भी चहल को एक क्रिकेट स्कूल में दाखिला दिलवा दिया। चहल ने कड़ी मेहनत से स्थानीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल हुए इसके बाद उन्हे हरियाणा की अंडर-19 में खेलने का मौका मिला।

Yuzavendra Chahal Networth
Yuzavendra Chahal Networth

आगे चलकर चहल ने हरियाणा की अंडर 23 में भी अपनी भूमिका निभाई। इसके बाद चहर को 2009 में हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला। जिनमे उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और रणजी ट्रॉफी 2010-11 में हरियाणा की और से 20 विकेट लेकर हरियाणा की रणजी ट्रॉफी में जीत दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओ ने उन्हें IPL और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चयनित किया।

युजवेंद्र को पहली बार मुंबई इंडियंस ने 2011 के IPL सीजन के लिए खरीदा जिसमे चहल की परफॉर्मेंस को देखकर सब चौक गए। जिसके बाद सभी टीमों ने उनके ऊपर भरोसा जताया और अब तक युजवेंद्र चहल कई टीमों से खेल चुके है। अभी (2025) चहर पंजाब किंग्स की ओर से IPL खेलेंगे जिसके लिए उन्हें 18 करोड़ रूपए मिले हैं, इसके अतिरिक्त चहल कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का हिस्सा बन चुके है।

Yuzavendra Chahal Net Worth

Yuzavendra Chahal Networth
Yuzavendra Chahal Networth

अगर बात करे युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चहल की (Yuzavendra Chahal Networth) कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रूपए है। चहर के पास गुरुग्राम में एक आलीशान घर है जहां पर वह अपनी फैमली के साथ रहते है, इसके साथ चहल के पास बहुत सी कार है। युजवेंद्र की सबसे ज्यादा कमाई IPL के दौरान होती है कथित तौर पर वह IPL से अभी तक 37 करोड़ रुपए (रिपोर्ट्स के अनुसार) की कमाई कर चुके है। इसके अतिरिक्त चहल कई तरीकों से कमाई करते है, जिसके बारे में आगे बताया गया है।

Yuzavendra Chahal Income Source

युजवेंद्र चहल सिर्फ क्रिकेट खेलकर ही पैसे नहीं बल्कि क्रिकेट के अलावा भी कई अनेक तरीकों से पैसे कमाते है, जो निम्नलिखित है:–

IPL से कमाई : युजवेंद्र चहल एक उत्कृष्ट प्लेयर है, वह अभी (2025) पंजाब किंग्स की टीम से खेलेंगे, PBKS ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे, इस तरह वह IPL ऑक्शन या रिटेंशन से करोड़ो रुपए कमाते है।

ब्रांड एंबेसडर : चहल विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते है, उन्हे Vivo, Nike, Boom 11, Fanta जैसे ब्रांड के विज्ञापनों में देखा गया है।

BCCI मैच फीस : युजवेंद्र भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य है, उन्हे BCCI द्वारा एक अच्छी फीस दी जाती है यह भी उनकी आय का एक प्रमुख स्त्रोत है।

Yuzavendra Chahal Car Collection

युजवेंद्र चहल को महंगी कारों का बहुत शोक है उनके पास करोड़ो रुपए की कारें है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहर Porse Cayenne S (कीमत: 1.65 करोड़), Mercedes Benz C Class (कीमत: 59.40 लाख), Lamborghini Centenario (कीमत: 16 करोड़+), Rolls Royce Chariot (कीमत: 7.50 करोड़+) जैसी महंगी और लग्ज़री कारों के मालिक है।

Yuzavendra Chahal Social Media

युजवेंद्र चहल की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर अच्छी खासी फॉलोइंग है, जहां पर वह अपने फैंस के लिए पोस्ट करते रहते है, आइए जानते है युजवेंद्र चहल की सोशल मीडिया फॉलोइंग के बारे में :—

Instagram : इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र सिंह चहल ने अपना अकाउंट yuzi_chahal23 के नाम से है जिसपर उनके कुल फॉलोवर्स 10.5M (1.05 करोड़) है वही युजवेंद्र चहल 556 लोगो को फॉलो कर रहे है। इस अकाउंट पर Yuzi ने 1800+ पोस्ट कर चुके है।

Facebook : चहल की फेसबुक पर भी अच्छी फॉलोइंग है, फेसबुक पर उन्होंने अपना अकाउंट Yuzvendra Singh Chahal के नाम से बनाया हुआ है। इसपर उनके करीब 12 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है हालाकि वह फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते।

X (Twitter) : Yuzi Chahal ने X जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था उसपर भी अपना अकाउंट बना रखा है, जिसपर 39,88,030 फॉलोवर है। जिसपर उन्होंने 330 लोगो को फॉलो कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *