नमस्कार दोस्तों, आज के वक्त में ग्राहक अपने लिए काम बजट में एक बेहतरीन विकल्प की तलाश रहता है। इस तलाश को पूरा करने के लिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Skoda Auto द्वारा मिड सेगमेंट में अपनी दमदार एसयूवी स्कोडा कुशक (Kushaq) को पेश किया गया है। मिड सेगमेंट में होने के बावजूद भी यह कार आपको सुरक्षा, परफॉर्मेंस और स्टाइल का एक बेहतरीन नमूना पेश करती है।
Skoda Kushaq का डिजाइन जो इसे बनाती है खास
फ्रंट प्रोफाइल : इसके फ्रंट में सिग्नेचर क्रोम–फ्रेम्ड पियानो बटरफ्लाई ग्रिल लगी हुई है। इसके अलावा क्रिस्टलाइंस एलईडी हैडलैंप, मस्कुलर फ्रंट बंपर इसे बेहद खूबसूरत बनाते है।
साइड प्रोफाइल : यह कार साइड प्रोफाइल से भी अच्छी लगती है। जिसमे कर्टेचर व्हील आर्च, क्रोम विंडो ट्रिम, रूफ रेल्स, कैरेक्टर लाइन, अलॉय व्हील शामिल है।
रियर प्रोफाइल : इसका रियर प्रोफाइल भी काफी आकर्षक और विजिबल है। जिसमे C शेप्ड एलईडी टेल लाइट्स, डायनेमिक रूफ स्पॉइलर, स्ट्रिप बूट टेल गेट दिया गया है।
डायमेंशन और कैपेसिटी : इस कार की लंबाई 4225 mm, चौड़ाई 1760 mm, ऊंचाई 1612 mm और व्हीलबेस 2651 mm है। वही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 mm रखा गया है। इसके अलावा इस कार में 50 लीटर का फ्यूल टैंक और 385 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : सिर्फ ₹11 लाख में पाए शाही सवारी का मजा Hyundai Verna के साथ, जाने फीचर्स से लेकर माइलेज तक सबकुछ
Skoda Kushaq का दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन : यह कार मुख्य दो इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसमे पहला इंजन 1.0 TSI लीटर पेट्रोल 999 सीसी इंजन दिया गया है। वही दूसरा इंजन 1.5 TSI लीटर पेट्रोल 1498 सीसी इंजन दिया गया है। यह दोनो ही इंजन BS6 Phase 2 के एम्मीशन स्टैंडर्ड के साथ आते है।
पावर और टॉर्क : इसका पहला इंजन 114 bhp की पावर और 178 nm की जनरेट करता है और दूसरा इंजन 148 bhp की पावर और 250 nm की टॉर्क उत्पन्न करता है।
परफॉर्मेंस और माइलेज : इस इंजन के साथ आपको यह कार शहर की सड़कों से लेकर हाईवे पर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। वही कंपनी का दावा है की यह कार 18 से लेकर 20 kmpl का माइलेज दे सकती है।
इसे भी पढ़ें : लग्ज़री का अनोखा एहसास Kia Carnival के साथ, कीमत 63.91 लाख रुपए
Skoda Kushaq को इन तकनीकी फीचर्स से लिया गया है लेस
टेक्निकल फीचर्स : Skoda Kushaq में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल क्लॉक, डिजीटल टेकोमीटर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, 6–स्पीकर, वॉइस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेन कंट्रोल, GPS नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते है।
कंफर्ट : इस कार में आपको पूरा कंफर्ट मिलने वाला है, जिसके लिए इसमें एयर फ्यूरीफायर, एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, क्रूज कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स : इस कार के साथ आपका सफर पूरी तरह से सुरक्षित होने वाला है। जिसके लिए इसमें 6–एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग, इमर्जेंसी ब्रेक लाइट फ्लैशिंग जैसे फीचर्स मिलते है।
ब्रेकिंग और ट्रेक्शन : इस कार में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
Skoda Kushaq की कीमत और वेरिएंट
मुख्य वेरिएंट : यह कार मुख्य रूप Classic, Onyx Edition, signature, Sport Line, Monte Carlo और Prestige वेरिएंट में उपलब्ध है।
कीमत : इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹10.99 लाख रुपए से शुरू होती है जो ₹19.11 लाख रुपए तक जाती है। इस प्राइस रेंज के अंदर Skoda Kushaq के कई वेरिएंट मौजूद है जिन्हे आप अपनी आवश्यकता अनुसार खरीद सकते है।
प्रतिद्वंदी : वैसे तो यह कार अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है लेकिन फिर भी भारतीय बाजार में इसे Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Honda Elcvate, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी कारों से हो सकता है।