Bajaj Chetak 3503 : इस आधुनिक युग के EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्रेमियों के लिए बजाज ऑटो ने अपनी सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को Chetak 35 सीरीज के अंदर लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपए रखी गई है। इस स्कूटर की खास बात यह है की यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर से भी ज्यादा चल सकता है। यह स्कूटर बजाज के Chetak 3501 और Chetak 3502 से भी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस लेख बजाज चेतक 3503 के बारे में सभी मुख्य जानकारी मिल जाएगी।
Bajaj Chetak 3503 की पावर और परफॉर्मेंस

बजाज कंपनी ने 35 सीरीज के सभी स्कूटर की तरह इसमें भी 3.5 kWh की बैटरी दी गई है। जो 0-80% चार्ज होने में कुल 3.25 घंटे का समय लेती है कंपनी का दावा है की यह स्कूटर एक फुल सिंगल चार्ज में 151KM की दूरी तक चल सकता है। वही इसकी टॉप स्पीड 63 Kmph रखी गई है। जो चेतक 35 सीरीज के अन्य स्कूटर से कम है। ड्राइविंग के लिए इस स्कूटर में Eco और sport दो राइड मोड़ मिलते है, जो हर प्रकार के रास्ते में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते है।
इसे भी पढ़ें : Tata Altroz Facelift : जल्द लॉन्च होगी टाटा की यह धांसू कार, फीचर्स पर हार बैठेंगे अपना दिल!
Bajaj Chetak 3503 के दमदार फीचर्स
इस स्कूटर के आपको कुछ काम के फीचर्स जैसे हिल होल्ड एसिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलॉय व्हील, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट, Eco/Sport राइडिंग मोड जैसे कई फीचर्स मिलते है। हालाकि कंपनी ने इसकी कीमत में कम करने के लिए इसके कुछ फीचर्स में कमी की है, ताकि यह स्कूटर मिडल क्लास फैमली के बजट में आ सके।
Bajaj Chetak 3503 की कीमत और वेरिएंट
Bajaj Auto ने अपनी चेतक 35 सीरीज में अभी तक कुल 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। जिनमें चेतक 3503 मॉडल सबसे कम कीमत पर लोस किया गया है। जिसकी कीमत ₹1,09,500 रुपए (Ex-Showroom) है, जो Chetak 3501 मॉडल से करीब 25,000 रुपए सस्ता है। कंपनी ने इस मॉडल (Bajaj Chetak 3503) को 4 कलर विकल्प Matt Grey, Cyber White, Brooklyn Black, Indigo Mettalic Blue के साथ पेश किया है।
इसे भी पढ़ें : New kia seltos 2025 शानदार फीचर्स ओर किफायती कीमत मै लॉन्च करी किया ने अपनी नई कार
Bajaj Chetak 3503 के प्रतिद्वंदी
वैसे तो बजाज ने पहले से ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की मदद से बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। बजाज चेतक 3503 के लॉन्च होने से इस पकड़ को और मजबूती मिलेगी। हालाकि बजाज के इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube 3.4, Ola S1 SX+, Ampere Nexus, Ather Rizta से होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा को क्या Chetak 3503 इसके प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दे पायेगा।
Disclaimer : इस लेख को आप तक चेतक 3503 स्कूटर की जानकारी को पहुंचाने के लिए बनाया गया है। कृपया खरीदारी से पहले एक बार Bajaj Auto की डीलरशिप से इस स्कूटर की प्राइस, फीचर्स जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां की समीक्षा अवश्य कर ले।