भारतीय बाजार में अभी भी लोग एक मिड साइज सेडान को खरीदना पसंद करते है। ताकि उन्हें काम बजट में अपने और अपने परिवार के लिए एक बेहतरीन विकल्प मिल जाए। इसी प्रकार यदि आप भी किसी सेडान को खरीदने की सोच रहे है तो Hyundai Verna आपके लिए एक पैसा वसूल विकल्प है। इस कार में आपको स्टाइलिश लुक, आधुनिक फीचर्स, अच्छी परफॉर्मेंस सभी सुविधाएं मिलती है। तो आइए जानते है इस कार की A to Z जानकारी
Hyundai Verna की विशेषताएं
Features | Details |
---|---|
कार का नाम | Hyundai Verna |
टॉप-नोच फीचर्स | इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.25–इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, 8–स्पीकर, वायरलैस चार्जर, फाइंड माय कार, इमर्जेंसी कॉल बटन |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 45 लीटर |
सेफ्टी–रेटिंग | 5 Star (Global NCAP) |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 165 mm |
कलर विकल्प | टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट, टायफून सिल्वर, स्टेरी नाइट, टेल्यूरियन ब्राउन, इत्यादि। |
प्राइस रेंज | ₹11.07 लाख से ₹17.55 लाख (एक्स–शोरूम) |
Hyundai Verna इंजन
इंजन : इस कार में आपको 1.5 MPi 1497 सीसी का 4–सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 टर्बो GDi 1482 सीसी का 4– सिलेंडर इंजन दिया गया है।
पावर और टॉर्क : इसका पहला इंजन 113 bhp की पावर और 144 nm की टॉर्क जनरेट करता है। वही दूसरा इंजन 158 bhp की पावर और 253 nm की टॉर्क पैदा करता है।
स्पीड और माइलेज : बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो यह कार 200 से 210 किलोमीटर/घंटा की अधिकतम रफ़्तार के चल सकती है। वही यह कार 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इसे भी पढ़ें : लग्ज़री का अनोखा एहसास Kia Carnival के साथ, कीमत 63.91 लाख रुपए
(Note : इस लेख में आपको Hyundai Verna के टॉप वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है। अन्य वेरिएंट के लिए आप आधिकारिक स्त्रोत पर विजित करें।)
Hyundai Verna के दमदार फीचर्स
एडवांस फीचर्स : इस कार को ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 2 ट्रिप मीटर, डिजीटल क्लॉक, गियर पोजीशन इंडिकेटर, स्टीयरिंग माउंटेन कंट्रोल, जीपीएस नेविगेशन, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, FM रेडियो जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स : सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी–लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सुरक्षा इंतजाम मिलते है।
Hyundai Verna का स्टाइलिश डिजाइन
फ्रंट प्रोफाइल : इस सेडान को आकर्षक बनाने के लिए इसमें एलईडी लाइट, पेरामिट्रिक ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प, शार्प बंपर और स्पोर्टी बोनट लाइन्स दी गई है।
साइड प्रोफाइल : इसका साइड प्रोफाइल भी बेहद खास है जिसमे कूपे स्टाइल रुफलाइन, शार्प कैरेक्टर लाइन, क्रोम डिटेलिंग, ड्यूल टोन एलॉय व्हील दिए गए है।
रियर प्रोफाइल : हुंडई वर्ना की रियर प्रोफाइल में कैनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, स्पोर्टी रियर बंपर, शार्क फिन एंटीना और स्लोपिंग रूफ इसे एक हाई टेक फील देता है।
डायमेंशन और कैपेसिटी : इस कार की लंबाई 4535 mm, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1475 mm है वही व्हीलबेस 2670 mm है। इसके अलावा इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक का 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इसे भी पढ़ें : Tata Harrier EV : टाटा ने लॉन्च की भारत की सबसे पॉवरफुल ईवी, कीमत ₹21.49 लाख से शुरू
Hyundai Verma की कीमत
वेरिएंट – इस कार के मुख्य वेरिएंट में EX, S, SX और SX (O) शामिल है।
कीमत : इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹11.07 लाख से शुरू होती है जो ₹17.55 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन इस कार की ऑन रोड कीमत सभी शहरों में अलग अलग हो सकती है।
डिस्क्लेमर : इस लेख को इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट में शामिल विवरण के आधार पर बनाया गया है। जिसका मूल उद्देश्य आप तक Hyundai Verna के बारे में उचित जानकारी पहुंचाना है। इस कार को खरीदने के लिए अपने नजदीकी Hyundai शोरूम पर विजित करें और खरीददारी से पूर्व एक टेस्ट ड्राइव अवश्य ले।