नमस्कार दोस्तो यदि आप भी किसी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी फैमली के लिए एक अच्छी एसयूवी की तलाश कर रही है। तो Kia Carnival आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। तो चलिए इस लेख में जानते है इस कार के बारे में पूरी जानकारी
Kia Carnival के फीचर्स
एडिशनल फीचर्स : इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो इलेक्ट्रिक ट्रिप मीटर, डिजीटल क्लॉक, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, वॉइस कमांड, जीपीएस नेविगेशन, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते है।

सेफ्टी फीचर्स : इस कार में 8 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे हाई एंड फाई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
Kia Carnival का इंजन
इंजन : इसमें 2.2 लीटर डीजल टर्बोचार्ज्ड 2151 सीसी, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
टॉर्क एंड पॉवर : यह इंजन 3800 rpm पर 190 bhp की पावर और 1750 rpm पर 441 nm की टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन और माइलेज : यह इंजन 8–स्पीड ऑटोमैटिक पैडल शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो 12 से 14 किमी पर लीटर के हिसाब से माइलेज देती है।
इसे भी पढ़ें : Tata Harrier EV : टाटा ने लॉन्च की भारत की सबसे पॉवरफुल ईवी, कीमत ₹21.49 लाख से शुरू
Kia Carnival का डिजाइन
फ्रंट प्रोफाइल : इसके सामने की ओर लगा चौड़ा क्रोम फिनिश टाइगर नोज ग्रिल, शार्प LED हैडलैंप, DRLs के साथ स्कल्प्टेड बंपर डिजाइन मिलती है।
साइड प्रोफाइल : Kia Carnival साइड प्रोफाइल से भी बेहद आकर्षित लगती हैं। इसके साइड में शार्प कैरेंटर लाइन्स, बड़े स्लाइडिंग डोर, मल्टी स्पोक एलॉय व्हील और क्रोम विंडो गार्निश इसे एक प्रीमियम अपील देती है।
रियर प्रोफाइल : इसके रियर में लगी LED टेललाइट, रियर विंडशील्ड, क्लीन डिजाइन, रिफ्लेक्टर एलिमेंट्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप इसे एक बेहतरीन विजिबिलिटी प्रदान करते है।
डायमेंशन : इसकी लंबाई 5155 mm, चौड़ाई 1995 mm, ऊंचाई 1775 mm और व्हीलबेस 3090 mm है।
इसे भी पढ़ें : सुजुकी ने किया एक और धमाका जल्द लॉन्च कर सकती है Suzuki GSX-8S, केवल ₹9लाख से शुरू
Kia Carnival की कीमत और मेंटिनेंस खर्च
Kia Carnival वेरिएंट : कंपनी ने इस कार को सिंगल वेरिएंट Limousine Plus के साथ लॉन्च किया है।
कीमत : भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 63.91 लाख रुपए से शुरू होती है। वही मुंबई में इसकी ऑन रोड कीमत 76.70 लाख रुपए है।
मेंटिनेंस खर्च : इस कार को खरीदने के बाद पहली 3 से 5 सर्विस तो आपको मुफ्त में मिलती है लेकिन इसके बाद सर्विस आपको हो करवानी होती है। यदि हम सभी खर्चों को मिला दे तो इस कार को मेंटेन करने के आपको 15 से 20 हजार रुपए सालाना खर्च करने होंगे।
डिस्क्लेमर : इस लेख को बनाने का मुख्य उद्देश्य आप तक Kia Carnival की जानकारी पहुंचाना है। यदि आप इस कार को खरीदने में इच्छुक है तो अपने नजदीकी Kia डीलरशिप से संपर्क कर इस आसानी से खरीद सकते है।