Tata Altroz Facelift : टाटा जो अपनी मजबूती और विश्वनीयता के लिए जानी जाती है। जिनकी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors जल्द ही अपनी प्रीमियम हेचबैक Tata Altroz का Facelift सेगमेंट इंट्रोड्यूज करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हैचबैक मॉडल में कंपनी कई संभावित बदलाव कर सकती है, इसके डिजाइन में भी बदलाव किए जाने की उम्मीद है। आइए आपको Tata Altroz Facelift के बारे पूरी जानकारी बताते है।
Tata Altroz Facelift इस दिन हो सकती है लांच

अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट मॉडल को 21 मई 2025 (Tata Altroz Facelift Launch Date) को लांच किया जा सकता है। टाटा अल्ट्रोज के लॉन्च (जनवरी 2020) होने के बाद यह इसका पहला महत्वपूर्ण अपडेट है। मेकर्स का मानना है यह अपडेटेड हेचबैक मॉडल का उद्देश्य Maruti Suzuki Baleno, Hyundai i20, Toyota Glanza जैसे कंपीटीटर को पछाड़ना है। आइए जानते है इस प्रीमियम हैचबेक के फेसलिफ्ट में किए जाने वाले महत्वपूर्ण बदलाव और फीचर्स के बारे में।
Tata Altroz Facelift का अनुमानित डिजाइन
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की इस अपडेटेड वर्जन में कार के एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादा बदलाव किए जायेंगे। सामने आई जानकारी के मुताबिक इसमें ड्यूल पॉड डिजाइन वाले स्लिकर LEd हैडलैंप और LEd फॉग लैंप दिए गए हैं। वही रियर साइड में नई डिजाइन के साथ LEd टेललाइट्स और नई डिजाइन के एलॉय व्हील देखने को मिल सकते है। इस Tata Altroz के Facelift मॉडल की अपडेटेड डिजाइन टाटा की अन्य कार (Nexon, Punch etc.) से मिलते जुलते होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : Bajaj platina 110 नए लुक के साथ मार्केट मचा रही है धूम जाने बाइक की कीमत ओर फीचर्स
Tata Altroz Facelift के अनुमानित फीचर्स

वही बात करें इसके इंटीरियर चेंजेस की तो इसमें 10.2- Inch डिजिटल टच स्क्रीन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, अपहोल्स्ट्री, क्लाइमेंट कंट्रोल इंटरफेस, ADAS, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे अन्य नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। वही बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें 6-एयरबैग, 360° कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सुरक्षा इंतजाम भी किए गए है।
Tata Altroz Facelift का इंजन और परफॉर्मेंस
इसके इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। इस फेसलिफ्ट वर्जन को मौजूदा इंजन के साथ ही लॉन्च किया जायेगा। इसके तीनों वेरिएंट क्रमश: 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (88पीएस, 115एनएम), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120पीएस, 170एनएम, अल्ट्रोज़ रेसर वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव), 1.5-लीटर डीज़ल (90पीएस, 200 एनएम) और 1.2-लीटर सीएनजी विकल्प (74पीएस, 103एनएम) के साथ आते है। जो आपको हाइवे, सड़क और उबड़ खाबड़ रास्ते में भी आपको बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देती है।
इसे भी पढ़ें : MG Windsor EV : एक बार चार्ज करने पर चलेगी 350KM, कीमत सुन रह जायेंगे दंग!
Disclaimer : यह लेख इंटरनेट और मुख्य स्त्रोतों पर मौजूद जानकारी के आधार पर बनाया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य आप तक इस हेचबेक के फेसलिफ्ट वर्जन की उचित जानकारी पहुंचाना है।