Nissan Magnite : धांसू लुक और अनलिमिटेड पावर का कोम्बो, अब मात्र ₹6 लाख से शुरू!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के समय में हर युवा चाहता है की उसके पास भी एक अच्छी सी कार हो, जो उसके सफर में उनकी साथी बने। तो ऐसे युवाओं के लिए Nissan Magnite एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह कार बेहद एग्रेसिव लुक, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। इस कार की सबसे अच्छी बात यह है की इस कार की शुरुआती कीमत मात्र ₹6.00 लाख रुपए से शुरू होती है।

Nissan Magnite Key Specifications

Nissan Magnite
कार का नाम Nissan Magnite
प्राइस रेंज (एक्स शोरूम)₹6.16 लाख से ₹11.92 लाख तक
इंजन डिटेल्स1.0 लीटर टर्बोचार्ज 999 सीसी इंजन
माइलेज18 से 20kmpl
बॉडी टाइपएसयूवी
बूट स्पेस 336 लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm
कलर ऑप्शनस्टॉर्म व्हाइट, ब्लैड सिल्वर, सनराइज कॉपर ऑरेंज, फ्लेर गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, पर्ल व्हाइट, विविध ब्लू
सस्पेंशन Front — Mac Pherson Strut
Rear — Twin tube Telescope
सीटिंग कैपेसिटी 5 व्यक्ति
ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन

Read More : Jeep Compass : लग्ज़री और ताकत का अटूट संयोजन, अब सिर्फ ₹18.99 लाख में!

Nissan Magnite का दमदार इंजन और सेफ्टी फीचर्स

इस कार में आपको एक दमदार और किफायती इंजन मिलता है, जो परफॉर्मेंस और माइलेज का बेहतरीन उपयोग पेश करता है। इसे 3-सिलेंडर, 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड 999 सीसी के इंजन से लैस किया गया है। जो 99 bhp की पावर और 152 Nm की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। जो आपको शहर की सड़क से लेकर हाईवे में तेज रफ्तार में सभी परिस्थिति में आपको एक बेहद फुर्तीली लपक देखने को मिलती है। जबरदस्त इंजन के अलावा इस कार में आपको बेहतरीन सुरक्षा इंतजाम भी देखने को मिलेंगे : —

Nissan Magnite
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
  • इलेक्ट्रोनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
  • ब्रेक असिस्ट
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • हिल होल्ड कंट्रोल
  • 6—एयरबैग
  • 360 डिग्री कैमरा
  • पार्किंग सेंसर
  • क्रूज कंट्रोल
  • एलईडी DRLs

Nissan Magnite का इंटीरियर और एडवांस फीचर्स

इस कार में आपको एक प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर इंटीरियर देखने को मिलता है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे आकर्षक कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है। इसमें आपको ड्यूल टोन इंटीरियर थीम, सॉफ्ट टच लेदर डेशबोर्ड, डोर पैनल्स के सात लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जो बाइक के केबिन को बेहद प्रीमियम फील देती है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए है, जो कुछ इस प्रकार है :—

  • डिजीटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
  • 2 इलेक्ट्रिक ट्रिप मीटर
  • डिजीटल क्लॉक
  • डिजिटल टेकोमीटर
  • डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम (8-इंच)
  • एप्पल कारप्ले
  • स्पीकर 6
  • जीपीएस नेविगेशन सिस्टम
  • वॉइस कमांड
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • FM रेडियो

Read More : Revolt RV400 : स्टाइल के दीवानों के लिए बनी है यह बाइक, कीमत अब ₹1.33 लाख से शुरू!

Nissan Magnite की कीमत और उपलब्धता

Nissan Magnite

भारतीय बाजार में Nissan Magnite के 28 से ज्यादा वेरिएंट उपलब्ध है। इस का के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹6.16 लाख से शुरू होती है जो ₹11.92 लाख रुपए तक जाती है। यदि आपने भी इस कार को खरीदने का मन बना लिया है तो आप अपने नजदीकी Nissan के शोरूम में जाकर खरीद सकते है।

भारतीय मार्केट में Nissan Magnite के प्रतिद्वंदी

वैसे तो यह कार इस सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। लेकिन भारतीय मार्केट में ऐसी बहुत से गाडियां है जो Nissan Magnite को कड़ी टक्कर देती है। इन कार में Tata Punch, Hyundai Exter, Renault Kiger, Maruti Suzuki Fronx और kia Sonet शामिल है।

Disclaimer : यह लेख कई मीडिया रिपोर्ट और इंटरनेट के आधार पर निर्मित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य आप तक Nissan Magnite के बारे में उचित जानकारी पहुंचाना है। हम पाठकों से निवेदन करते है की इस कार की खरीददारी से पूर्व इसकी टेस्ट ड्राइव और सभी फीचर्स के बारे में अच्छे से जान लेवे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top