Jaipur top 10 tourist places : अगर आप अपने दोस्तों या अपनी फैमिली के साथ जयपुर घूमने का प्लान बना रहे है, तो आपका निर्णय एकदम सही है। क्योंकि जयपुर प्राचीन काल से ही बसा हुआ है यहां पर कहीं प्राचीन इमारतें, महल, मंदिर, इत्यादि हैं इन महल मंदिरों में आप को राजपूताना वी मुगल वास्तुकला का मिश्रण देखने को मिलेगा आप इन महल विजिट कर के यहां के गौरव शाली इतिहास से अवगत हो सकते है
जयपुर मैं सिर्फ घूमने के लिए सिर्फ़ महल ही नहीं है यह पर नई पीढ़ी की लिये बड़े बड़े मोल, रेस्टोरेंट, लग्जरी कैफे, कल्ब, इत्यादि भी है जहां पर अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ घूमने जा सकते है। और इन जगहों पर खूब एंजॉय कर सकते है। इस लेख में हम आप को जयपुर की कुछ ऐसी ही 10 जगह ( Jaipur top 10 tourist places) के बारे में बताने जा रहे हैं
नाहरगढ़ किला (nahargarh fort)

अगर आप जयपुर में अपनी फैमिली के साथ घूमने आ रहे हैं तो सबसे पहले आप नारगढ़ के किले में जाएं अरावली की पहाड़ियों की ऊंचाई पर स्थित यह जगह जयपुर की सबसे अच्छी जगह में से एक है कहीं फैमिली और कपल वह दिलजीत जैसे बड़े सुपरस्टार भी यहां सनसेट का नजारा देखने के लिए आते हैं यह नजारा काफी रोमांटिक और काफी शानदार होता है।
- नाहरगढ़ के किले में एंट्री फीस की बात करें तो विदेशी पर्यटकों के लिए₹50 और छात्रों के लिए सिर्फ ₹25 हैं
- वहीं भारतीय पर्यटकों के लिए यहां की कीमत ₹20 और छात्रों के लिए सिर्फ ₹5 हैं
- नाहरगढ़ के किले में रात के समय पर्यटन करने में और भी आनंद आता है यहां के आसपास के निवासी अधिकतर रात के समय में ही यहां पर घूमने के लिए जाते हैं अपनी फैमिली या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ है क्योंकि नाइट के समय में यहां पर लाइटिंग होती है जो की देखने में काफी शानदार होती है
हवा महल (Hawa Mahal)

हवा महल की बात करे तो यह मेल आप कह सकते की हवा में ही बना हुआ है क्योंकि इस महल के नीचे नींम नहीं है यह बिना नीम के ही जमीन पर खड़ा हुआ है यह देखने में काफी अच्छा है इस जगह किसी को भी परिचय की जरूरत नहीं है अपने नाम की तरह ही इस महल की खूबसूरती भी काफी अच्छी है और काफी बारीकी से इस महल को बनाया गया है इस महल में अधिकतर सौंदर्य नजर बाहर की तरफ ही है पर कोई अगर जाना जाए तो अंदर भी जा सकता है।
- विदेशी पर्यटकों के लिए एंट्री फीस ₹50 है और भारतीय पर्यटकों के लिए एंट्री फीस केवल ₹10 हैं
- हवा महल के सामने एक बड़ी सी बिल्डिंग है जिसके ऊपर से आप हवा महल का नजारा ले सकते हैं वही आप अपनी रिल शूटिंग या फोटो शूटिंग भी करवा सकते हैं
आमेर किला (Amer Fort)

इस किले की बात करें तो जयपुर में खूबसूरत जगह में से एक जगह आमेंर के किले को भी माना जाता है अमेंर के किले पर लोगों का ध्यान बाजीराव मस्तानी फिल्म के रिलीज के बाद गया था फिल्म में एक युद्ध सीन इस जगह पर शूट किया गया था इसके अलावा भी फिल्म के कहीं हिस्सों में आपको जयपुर की खूबसूरत जगह का नजारा देखने को मिल जाएगा इस किले के नीचे की तरफ एक झील भी है जहां पर पुराने समय में रानियां व दासिया पानी भरने व मुख्य रानी उसे जील में स्नान करती थी।
- इस किले की एंट्री फीस की बात करें तो विदेशी पर्यटकों के लिए ₹200 और विदेशी छात्रों के लिए ₹100 है।
- भारतीय पर्यटकों की बात करें तो ₹25 और भारतीय छात्रों के लिए केवल ₹10 हैं।
- यहां पर हाथी घोड़े की सवारी भी होती है जो कि अधिकतर विदेशी पर्यटक करते हैं और यह काफी आनंददायक होती है।
- हाथी पर सवारी करने के लिए दो लोगों की टिकट ₹900 है।
- इसके खुलने का समय सुबह 9:00 से शाम के 5:00 तक का साम है 5:00 के बाद आमेर के किले में एंट्री बंद कर दी जाती है।
जंतर मंतर (Jantar Mantar)

अपने नाम की तरह इस जगह में भी नजारा जंतर मंतर जैसा ही है इसमें दिलचस्प मूर्तियां संरचनाओं के लिए यह जगह जानी जाती है। जयपुर की सबसे लोकप्रिय पर्यटन जगह में से एक है इसमें सुबह शाम काफी भीड़ रहती है यह नजारा वाक्य में काफी शानदार है।
- अगर जंतर मंतर में विदेशी पर्यटकों की एंट्री फीस की बात करें तो₹200 और छात्रों के लिए ₹100
- वहीं भारतीय पर्यटकों के लिए ₹40 और विद्यार्थियों के लिए ₹15 हैं
- जंतर मंतर जगह का एक निर्धारित समय है सुबह शाम खुलने वह बंद होने का समय यह सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक ही यहां पर आपको इंट्री मिलेगी उसके बाद इस जगह को बंद कर दिया जाएगा
सिटी पैलेस (City Palace)

अगला प्लेस सिटी पैलेस हैं यहां दिलजीत सुपरस्टार वह कहीं बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर के दिलों पर यह पैलेस राज करता है यहां आए दिन कोई ना कोई बड़ा सुपरस्टार आता ही रहता है सिटी पैलेस राजस्थान के सबसे अच्छी जगह में से एक है या पहले से मुगल वास्तुकला को दर्शाता है इस का दृश्य काफी शानदार है वही यह प्लेस रात के समय भी खुला रहता है और इसका नजारा काफी अच्छा होता है सिटी पैलेस को रॉयल रजवाड़ा में से एक माना जाता है
- यहां की एंट्री फीस भारतीयों के लिए ₹300 हैं
- वहीं स्टूडेंट के लिए सिर्फ ₹80
- विदेशी पर्यटकों की बात करें तो विदेशी पर्यटकों के लिए पर पर्सन की एंट्री₹900 स्टूडेंट के लिए₹500 हैं ।
- आप इस जगह पर घूम कर अपना पैसा आसानी से वसूल कर सकते हैं क्योंकि यह जगह है इतनी रोमांटिक
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम (Albert Hall Museum)

अल्बर्ट हॉल को अल्बर्ट संग्रहालय के नाम से भी जाना जाता है इंग्लैंड लंदन में स्थित कला और डिजाइन का एक अल्बर्ट हॉल संग्रहालय है यह 1852 में स्थापित किया गया था यह दुनिया में अपनी तरह के पहले संग्रहालय में से एक है।
इस संग्रहालय की स्थापना प्रिंस अल्बर्ट और रानी विक्टोरिया ने कला और डिजाइन को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्र के रूप में की थी इसका नाम प्रिंस अल्बर्ट के नाम पर रखा गया था और इसका उद्देश्य कलाकारों और डिजाइनर के लिए प्रेरणा, शिक्षा ,स्त्रोत, भी बनता है यहां पर काफी अलग-अलग प्रकार की कलाकंद रखी गई है।
अल्बर्ट हॉल में शुरुआत से ही सजावटी कला से संबंधित वस्तुएं रखी गई है जैसे कि चीनी मिट्टी की चीज कांच धातु का काम और वस्त्र इन वर्षों में अल्बर्ट हॉल का विस्तार कला और डिजाइन के अन्य रूप जैसे कि फर्नीचर फोटोग्राफी फैशन और गाने को शामिल किया गया है
अल्बर्ट हॉल में एक समृद्ध और विविध संग्रह है, जिसमें दुनिया भर से 2.3 मिलियन से अधिक वस्तुएं शामिल है। इस दुनिया में कला और डिजाइन के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण संग्रहालय में से एक माना जाता है।
पिछले कुछ वर्षों में अल्बर्ट हॉल में कहीं बड़े-बड़े प्रोग्राम हुए है, इसमें कहीं म्यूजिकन ने बी हिस्सा लिया है। अल्बर्ट हॉल म्यूजियम कला और डिजाइन को बढ़ावा देने में एक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यह शहर और देश के संस्कृत और शैक्षिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
पत्रिका गेट (patrika gate)

पत्रिका गेट की बात करें तो यहां पर कोई एंट्री फीस नहीं है यहां पर वेंडिंग शूटिंग भी होते रहते हैं वही कहीं बड़े हिंदू फेस्टिवल भी यहां पर मनाए जाते हैं जैसे की होली दिवाली मकर संक्रांति इत्यादि उसी के अलावा इस पत्रिका गेट पर कई बड़े-बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लूसर आते रहते हैं जैसे कि एल्विस यादव ,भुवन बाम , वही कई बॉलीवुड एक्टर भी यहां पर अपना शो करते रहते हैं इस के अलावा बात करें तो यह पत्रिका गेट जिस जगह पर बना हुआ है वह एशिया का सबसे बड़ा सर्किल माना जाता है जिसे जवाहर सर्किल के नाम से जाना जाता है।
त्वरण द्वार

इसी पत्रिका गेट के पास में एक छोटा गेट कह दो या उसका रियल नाम त्वरण द्वारा है जो की काफी शानदार है जयपुर की 90% वेडिंग शूटिंग इस त्वरण द्वार पर ही होती है इसका नजारा काफी शानदार ओर रोमांटिक है
जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)

जयगढ़ किले की बात करें तो इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी तोप (ऑन व्हील्स) है जिससे की जय गढ़ किला प्रसिद्ध है या वॉच टावर से मैदानी इलाकों का शानदार दृश्य दिखता है इसे छिलका तिल के नाम से भी जाना जाता है इस तोप की बात करें तो इसके बारे में यह कहा जाता है कि जहां पर भी इसका गोला पड़ता है वहां पर तालाब बन जाता है यह आप इसकी साइज देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। अभी तक इस तोप से सिर्फ एक बार ही गोला छोड़ा गया था और उस जगह पर आज भी तालाब बना हुआ है जहां पर हर समय पानी भरा रहता है इस किले में कोई एंट्री फीस नहीं है
जल महल (Jal Mahal)

जल महल की बात करें तो मानसागर झील के बीच में यह स्थित है जयपुर में देखने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक यह है इसे 5 मंजिला महल पानी की सतह पर और चार मंजिला महल जो पानी के नीचे देखने का एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है वास्तु कला मुगल और राजपूत शैलियों का यहां पर काफी मिश्रण है अगर जल महल में एंट्री फीस की बात करें तो
- विदेशी पर्यटकों के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति
- भारती पर्यटकों के लिए केवल ₹10 हैं
- इसका समय सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक का है
गोविन्द देव जी मंदिर (Govind Dev Ji tanpel)

गोविंद देव जी मंदिर की बात करें तो यह मंदिर श्री राधे कृष्णा का है इस मंदिर में हर वार के दिन समय चेंज होता रहता है यहां पर सुबह शाम काफी भीड़ रहती है इस मंदिर में यहां के निवासी अधिकतर त्यौहार हो या नव वर्ष हो या कुछ भी घर में नया हो तो लोग यहां पर ही जाते रहते हैं सबसे ज्यादा भीड़ यहां पर नव वर्ष के दिन लगती है इस मंदिर में कोई एंट्री फीस नहीं है यहां पर रोज 56 भोग लगाते हैं।
कहीं सारी ऐसी जगह है जयपुर में जो की घूमने के लिए अभी बनाई गई है जैसे की सिटी पार्क,लैंडस्केप पार्क,WTP मोल, और बच्चों के लिए काफी खेलने के लिए जगह बनाई गई है जिसमें ऑनलाइन गेम बाइक रेसिंग कार रेसिंग वहां पर जाकर आसानी से इंजॉय कर सकते है। वही मंदिर की बात करें तो जयपुर में कई सारे लोकप्रिय मंदिर हैं जैसे की अक्षय पात्र मंदिर मोती डूंगरी मंदिर इत्यादि!