New Tata altroz टाटा ने लॉन्च की अपनी शानदार नई suv आईए जानते है इसके हाई क्वालिटी फीचर्स के बारे में

New Tata altroz टाटा ने लॉन्च की अपनी शानदार नई suv आईए जानते है इसके हाई क्वालिटी फीचर्स के बारे में
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाटा ने हाल ही में अपनी शानदार न्यू suv लॉन्च करने की अपडेट दी है। जिसका नाम टाटा अल्ट्रोज है। इस गाड़ी में आपको लग्जरी फीचर्स, पावरफुल इंजन, और जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज टाटा की ही पांच को टक्कर देने के लिए लॉन्च हो रही है। इस घाटी में पंच से बी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स, इंजन, परफॉर्मेंस, कीमत व लॉन्च डेट के बारे मे।

New tata altroj के फीचर्स

टाटा मोटर्स मार्केट में एक के बाद एक नई लग्जरी गाड़ियां ला रही है। जिसमें से एक टाटा अल्ट्रोज है। इस गाड़ी में कभी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। सिंगल पेंशन रूम ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अवेलेबल है। हाइट एडजेस्टमेंट ड्राइवर सीट, 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल। जैसे अनेक शानदार वह प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें शानदार लुक ओर दमदार फिचर्स के साथ maruti suzuki की Baleno ने जमाया अपना दबदबा

New tata altroz की परफॉर्मेंस

न्यू टाटा अल्ट्रोज के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर क्षमता का तीन सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध है। जो कि 120ps की पावर और 170nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन में सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इस पावर के साथ इसकी परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ी देखने को मिलेगी।

New tata altroz का इंजन ओर माइलेज

इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा वहीं इसके माइलेज की बात करे तो यह 24 किलोमीटर प्रति लीटर का हाईवे पर आसानी से एवरेज प्रदान करती है। जो की एक नॉर्मल suv के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वही यह गाड़ी भारती बाजार की नार्मल सड़कों पर 20 21 का एवरेज दे देती है। इस गाड़ी में चार सिलेंडर इंजन उपलब्ध है। जो कि गाड़ी को काफी पावरफुल और दमदार बनती है।

New tata altroz के वेरिएंट, कीमत और कलर

टाटा ने अल्ट्रोज के 3 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। आर1, आर2, आर3, जिसमें हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग वह हर वेरिएंट के फीचर्स अलग-अलग उपलब्ध है। वेरिएंट अलग करने का एक मकसद यह है कि, ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार वह अपने बजट के अनुसार उसे वेरिएंट को खरीद सके। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज की एक्स शोरूम प्राइस 6.95 लाख रुपए से और टॉप मॉडल की कीमत 11.95 लाख तक की है। टाटा अल्ट्रोज कलर की बात करे तो इसमें तीन कलर ऑप्शन है। पहला प्योर ग्रे, एवेन्यू वाइट, ओर ऑटोमेटिक ऑरेंज इत्यादि।

कब होगी new tata altroz लॉच

टाटा अल्ट्रोज 22 मई 2025 को होगी लॉन्च जिसमें पुरानी अल्ट्रोज के मुकाबले कहीं सारे नए फीचर्स वह काफी प्रीमियम लुक के साथ है। टाटा इस गाड़ी को पेश करेगा 22 मई के दिन अब देखना होगा कि यह गाड़ी कितनी मजबूत और यह अपडेट कितना सत प्रतिशत सही रहेगा।

क्यों खरीदे new tata altroz

क्योंकि टाटा अल्ट्रोज शानदार लुक और मॉडर्न डिजाइन वह किफायती बजट, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ आती है। जो की एक शानदार एसयूवी की निशानी है। इस गाड़ी में आपको एकदम कंफर्टेबल महसूस होगा। लंबे सफर के लिए न्यू टाटा अल्ट्रोज सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा वह फैमिली के लिए भी यह गाड़ी काफी शानदार रहेगी। अगर आप 2025 में नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो। आपके लिए न्यू टाटा अल्ट्रोज सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

यह भी पढ़ें Hero Xtreme 160R : कम बजट में धूम मचाने आई हीरो एक्सट्रीम 160आर, जाने कीमत!

Disclaimer इस लेख में इंटरनेट व सोशल मीडिया की सहायता से मिली जानकारी के बारे में बताया गया है। इस गाड़ी की और बची कुची पूरी जानकारी 22 मई 2025 को लांच होने के बाद ही पता चलेगी साथ ही अगर आपको इस गाड़ी की और भी जनकारी जननी है तो टाटा हेल्पलाइन नंबर से कॉल करके इस गाड़ी की बारे में पूरी जानकारी ले सकते है!

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *